उरई (जालौन)। बच्चों को घर लाकर अश्लील फिल्म दिखाने वाले शिक्षक को पकड़ कर छोड़ने के मामले को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए हैं। इस मामले में पुलिस की कारगुजारी को उजागर करते हुए अमर उजाला ने मंगलवार को खबर प्रकाशित की थी। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिन भी दबिश दे दी रही।
मालूम हो कि 6 मई को जालौन कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला चुर्खी रोड निवासी प्राइवेट शिक्षक केशव जी नगाइच रात नौ बजे गंगाधाम मैरिज हाल में एक शादी समारोह में गए थे। वहां मोहल्ले के चार बच्चों (उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच) अच्छी फिल्म दिखाने का झांसा देकर घर ले आया था। इसके बाद टीवी पर अश्लील फिल्म लगाकर दो बच्चों के कपड़े उतार कर अप्राकृतिक दुराचार का प्रयास किया था। शिक्षक की पोल खुलने पर अभिभावकों और मोहल्ले वालों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। परंतु पुलिस ने तहरीर न मिलने का बहाना बनाते हुए शिक्षक को छोड़ दिया था। उधर, सोमवार को अभिभावकों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी नवनीत कुमार राणा ने संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक केशवजी नगाइज की गिरफ्तार के निर्देश दिए हैं। उधर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह के छुट्टी पर जाने पर प्रभारी कोतवाल सीपी शर्मा ने दबिशें दीं, लेकिन आरोपी शिक्षक को दबोच नहीं सकी।