उरई (जालौन)। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला महावीरपुरा में सोमवार की रात दुकान से घर लौट रहे युवक को मुहल्ले के ही दबंगों ने रोककर शराब के लिए पैसे मांगे। न देने पर उसे पीटा और सोने की जंजीर लूट ली। कोतवाली पुलिस ने उसकी तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला हजारीपुरा निवासी सुधांशु अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की रात तकरीबन 9 बजे दुकान से घर लौट रहा था। घर के दरवाजे पर मुहल्ले के ही संजू श्रीवास्तव ने उसे रोक लिया। उसके साथ राकेश दुबे व दो अज्ञात लोग थे। इन लोगों ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो पीटकर गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली। कोतवाल ने मौका मुआयना कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। ब्यूरो
उरई (जालौन)। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला महावीरपुरा में सोमवार की रात दुकान से घर लौट रहे युवक को मुहल्ले के ही दबंगों ने रोककर शराब के लिए पैसे मांगे। न देने पर उसे पीटा और सोने की जंजीर लूट ली। कोतवाली पुलिस ने उसकी तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला हजारीपुरा निवासी सुधांशु अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की रात तकरीबन 9 बजे दुकान से घर लौट रहा था। घर के दरवाजे पर मुहल्ले के ही संजू श्रीवास्तव ने उसे रोक लिया। उसके साथ राकेश दुबे व दो अज्ञात लोग थे। इन लोगों ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो पीटकर गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली। कोतवाल ने मौका मुआयना कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। ब्यूरो