कालपी/उरई (जालौन)। भोगनीपुर से ट्रैक्टर ट्राली में ईंटे लादकर महेवा जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में संतुलन खो दिया। इससे ट्रैक्टर पलट गया और उसमें बैठे 58 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।
आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी रहमानपुर निवासी शिरोमणि सिंह (58) पुत्र रुप सिंह सोमवार को अपने साथी रमेश, राजेंद्र सिंह के साथ रमाबाईनगर के भोगनीपुर ईटा लेने गया था। वहां से वह किराए के ट्रैक्टर में ईटा लादकर वापस लौट रहा था। चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था। दुपहर तकरीबन 3 बजे ट्रैक्टर जब कालपी कसबे के अमित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पेट्रोल लेकर एक बाइक सवार अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गया।
चालक ने उसको बचाने के लिए ट्रैक्टर सड़क के नीचे उतार दिया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और ट्रैक्टर पर बैठे शिरोमणि सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि रमेश, राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।