उरई (जालौन)। शहर के मुहल्ला पाण्डेयनगर में बिजली के पोल में करंट आने से उसमें चिपककर कई पशुओं की मृत्यु हुई। बिजली के पोल में करंट आने से मुहल्ले में हड़कंप मचा।
मुहल्ला पांडेयनगर स्थित ट्रंासफार्मर के पास लगे बिजली के पोल से 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजरी है। सोमवार की सुबह पोल में करंट उतर आया। पोल के पास स्थित नाले में पानी पीने गए कई कुत्ते, सुअर करंट की चपेट में आकर मर गए। घटना का पता लगने पर पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया। मुहल्ले वालों ने पोल के पास खड़े होकर वहां से गुजरने वालों को हिदायत देना शुरू किया तथा बिजली विभाग को फोन पर सूचना दी।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर पोल में छू रहे बिजली के तार को कसा तब कही पोल में करंट आना बंद हुआ। मुहल्ले के श्रीराम पांडे, प्रदीप श्रीवास, अलख कुलश्रेष्ठ, विनीत चौहान, नीरज अहिरवार, श्यामजी आदि ने बताया कि चार महीने से बिजली का यह तार ढीला पड़ा है जब कभी यह पोल से छूता है तब करंट आ जाता है। इससे पहले महाराज सिंह यादव की एक भैंस तथा अन्य आवारा पशुओं की करंट से मौत हो चुकी है।
उरई (जालौन)। शहर के मुहल्ला पाण्डेयनगर में बिजली के पोल में करंट आने से उसमें चिपककर कई पशुओं की मृत्यु हुई। बिजली के पोल में करंट आने से मुहल्ले में हड़कंप मचा।
मुहल्ला पांडेयनगर स्थित ट्रंासफार्मर के पास लगे बिजली के पोल से 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजरी है। सोमवार की सुबह पोल में करंट उतर आया। पोल के पास स्थित नाले में पानी पीने गए कई कुत्ते, सुअर करंट की चपेट में आकर मर गए। घटना का पता लगने पर पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया। मुहल्ले वालों ने पोल के पास खड़े होकर वहां से गुजरने वालों को हिदायत देना शुरू किया तथा बिजली विभाग को फोन पर सूचना दी।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर पोल में छू रहे बिजली के तार को कसा तब कही पोल में करंट आना बंद हुआ। मुहल्ले के श्रीराम पांडे, प्रदीप श्रीवास, अलख कुलश्रेष्ठ, विनीत चौहान, नीरज अहिरवार, श्यामजी आदि ने बताया कि चार महीने से बिजली का यह तार ढीला पड़ा है जब कभी यह पोल से छूता है तब करंट आ जाता है। इससे पहले महाराज सिंह यादव की एक भैंस तथा अन्य आवारा पशुओं की करंट से मौत हो चुकी है।