उरई (जालौन)। घर से लापता मुनीम का शव सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला। इससे सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला तुलसीनगर निवासी कृष्णगुप्ता (40) पुत्र स्वर्गीय गंगाराम शुक्ला ट्रांसपोर्ट में मुनीम है। वह रविवार की रात तकरीबन नौ बजे घर आए और फ्रेश होने के बाद पत्नी से खाना लगाने की बात कही और घर के बाहर निकल गए। पत्नी इंतजार ही करती रही, लेकिन वह वापस नहीं आए। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह उनका शव अजनारी रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक पर बीचो बीच पड़ा मिला।
उनके सिर पर गहरी चोट का निशान था। इस बाबत कोतवाल सूबेदार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। मृतक के भाई दीपक गुप्ता ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, लेकिन भाई के शरीर पर सिर्फ सिर पर चोट का निशान है और उसकी अंगूठी व कान की बाली गायब है। इससे हत्या का शक है।
उरई (जालौन)। घर से लापता मुनीम का शव सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला। इससे सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला तुलसीनगर निवासी कृष्णगुप्ता (40) पुत्र स्वर्गीय गंगाराम शुक्ला ट्रांसपोर्ट में मुनीम है। वह रविवार की रात तकरीबन नौ बजे घर आए और फ्रेश होने के बाद पत्नी से खाना लगाने की बात कही और घर के बाहर निकल गए। पत्नी इंतजार ही करती रही, लेकिन वह वापस नहीं आए। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह उनका शव अजनारी रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक पर बीचो बीच पड़ा मिला।
उनके सिर पर गहरी चोट का निशान था। इस बाबत कोतवाल सूबेदार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। मृतक के भाई दीपक गुप्ता ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, लेकिन भाई के शरीर पर सिर्फ सिर पर चोट का निशान है और उसकी अंगूठी व कान की बाली गायब है। इससे हत्या का शक है।