रामपुरा/उरई (जालौन)। एक सिपाही की दबंगई से व्यापारियों में उबाल है। आरोप है कि उसने एक व्यापारी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं उससे पांच हजार रुपए भी छीन लिए। व्यापारी ने सिपाही के खिलाफ रामपुरा थाने में तहरीर दी है। चेतावनी दी है कि अगर सिपाही पर कार्रवाई न हुई तो वह आमरण अनशन करेगा।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर निवासी सीमेंट व्यापारी प्रज्ञादीप गौतम ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी कसबे में सीमेंट, गुम्मा आदि की दुकान है। रविवार को ट्रैक्टर ट्राली पर माल लादकर उसका चालक उपभोक्ता के यहां डालने जा रहा था। रास्ते में दो सिपाहियों ने ट्रैक्टर ट्राली थाने ले जाने की बात कहकर जंगलों की ओर ले गए वहां से चालक के मोबाइल पर धमकी दी कि 5 हजार रुपए दो नहीं तो ट्रैक्टर सीज कर देंगे। व्यापारी जब मौके पर पहुंचा तो सिपाहियों ने अभद्रता कर जेब से पांच हजार रुपए छीन लिए और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो वह उसे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देेंगे।
पीड़ित व्यापारी ने अपनी व्यथा अन्य व्यापारियों का बताई तो सभी थाने पहुंचे और सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी। चूंकि बात पुलिस महकमे की है, लिहाजा पुलिस भी लीपापोती में जुटी है। थानाध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे। व्यापारियों ने यह आरोप भी लगाया कि सिपाहियों की शह पर भिटौरा नदी से अवैध खनन भी हो रहा है।
रामपुरा/उरई (जालौन)। एक सिपाही की दबंगई से व्यापारियों में उबाल है। आरोप है कि उसने एक व्यापारी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं उससे पांच हजार रुपए भी छीन लिए। व्यापारी ने सिपाही के खिलाफ रामपुरा थाने में तहरीर दी है। चेतावनी दी है कि अगर सिपाही पर कार्रवाई न हुई तो वह आमरण अनशन करेगा।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर निवासी सीमेंट व्यापारी प्रज्ञादीप गौतम ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी कसबे में सीमेंट, गुम्मा आदि की दुकान है। रविवार को ट्रैक्टर ट्राली पर माल लादकर उसका चालक उपभोक्ता के यहां डालने जा रहा था। रास्ते में दो सिपाहियों ने ट्रैक्टर ट्राली थाने ले जाने की बात कहकर जंगलों की ओर ले गए वहां से चालक के मोबाइल पर धमकी दी कि 5 हजार रुपए दो नहीं तो ट्रैक्टर सीज कर देंगे। व्यापारी जब मौके पर पहुंचा तो सिपाहियों ने अभद्रता कर जेब से पांच हजार रुपए छीन लिए और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो वह उसे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देेंगे।
पीड़ित व्यापारी ने अपनी व्यथा अन्य व्यापारियों का बताई तो सभी थाने पहुंचे और सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी। चूंकि बात पुलिस महकमे की है, लिहाजा पुलिस भी लीपापोती में जुटी है। थानाध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे। व्यापारियों ने यह आरोप भी लगाया कि सिपाहियों की शह पर भिटौरा नदी से अवैध खनन भी हो रहा है।