जालौन। शराब के लती 35 वर्षीय युवक ने छठी मंदिर में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से उसके घर में कोहराम मचा है। सूचना पाकर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खण्डेराव निवासी कालका प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र टिंकू गलत सोहबत में पड़कर शराब पीने लगा। परिजनों के लाख समझाने पर भी वह अपनी लत नहीं छोड़ पाया। इससे उसका परिजनों से झगड़ा होने लगा। रविवार की रात तकरीबन 9 बजे वह घर में बिना कुछ बताए चला गया। कसबे से बाहर छठी माता मंदिर गया और वहां लगे पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गया।