जालौन। घर के बाहर सो रही ग्यारह साल की बच्ची की उठाकर एकांत में ले जाकर बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार की दुपहर तकरीबन 12 बजे सहाव मोड़ से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था। उसे जेल भेज दिया गया है।
मालूम हो कि जालौन गल्लामंडी में काम करने वाला पल्लेदार पड़ोस में किराए के कमरे में परिवार समेत रहता है। बीती 10 मई की रात वह कमरे के दरवाजे पर चारपाई पर सोे रहा था। बगल की चारपाई पर उसकी पत्नी व ग्यारह वर्षीय बेटी सो रही थी। रात तकरीबन 11 बजे मुहल्ला खंडेराव निवासी रमोले कुशवाहा अपने एक अज्ञात साथी के साथ पहुंचा और सो रही बच्ची को उठाकर मंडी परिसर स्थित बैंक के पीछे ले गया और उसके साथ दुराचार किया। चीख पुकार सुनकर परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो रमोले भाग निकला। परिजनों ने खून से लथपथ बालिका को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराके रमोले व उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया।
सोमवार को कोतवाल संतोष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सहाव मोड़ पर खड़ा है और वह दिल्ली भागने की फिराक में है। पुलिस ने दबिश देकर रमोले कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसको जेल भेज दिया है।
जालौन। घर के बाहर सो रही ग्यारह साल की बच्ची की उठाकर एकांत में ले जाकर बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार की दुपहर तकरीबन 12 बजे सहाव मोड़ से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था। उसे जेल भेज दिया गया है।
मालूम हो कि जालौन गल्लामंडी में काम करने वाला पल्लेदार पड़ोस में किराए के कमरे में परिवार समेत रहता है। बीती 10 मई की रात वह कमरे के दरवाजे पर चारपाई पर सोे रहा था। बगल की चारपाई पर उसकी पत्नी व ग्यारह वर्षीय बेटी सो रही थी। रात तकरीबन 11 बजे मुहल्ला खंडेराव निवासी रमोले कुशवाहा अपने एक अज्ञात साथी के साथ पहुंचा और सो रही बच्ची को उठाकर मंडी परिसर स्थित बैंक के पीछे ले गया और उसके साथ दुराचार किया। चीख पुकार सुनकर परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो रमोले भाग निकला। परिजनों ने खून से लथपथ बालिका को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराके रमोले व उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया।
सोमवार को कोतवाल संतोष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सहाव मोड़ पर खड़ा है और वह दिल्ली भागने की फिराक में है। पुलिस ने दबिश देकर रमोले कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसको जेल भेज दिया है।