कुठौंद/उरई(जालौन)। जिले के कुठौंद एवं सिरसा कलार थाना क्षेत्रों के दो गांवों में पंखे में उतरे करंट से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक ही परिवार के चार लोग करंट से अचेत हो गए। चारों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नीमगांव निवासी अमोल सिंह की भतीजी की गुरुवार को शादी थी। रिश्तेदारों के आने के कारण अमोल सिंह का पुत्र राहुल(32) फर्राटा पंखा लगाने लगा तभी अचानक पंखे में करंट उतर आने से चिपक कर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से शादी वाले घर मेें कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर सिरसा कलार थाना क्षेत्र व कस्बा निवासी हरिश्चंद्र की पत्नी रंजना (30)ने सुबह तकरीबन आठ बजे सफाई के दौरान टेबिल फैन छू लिया जिससे उसे करंट लग गया। बचाने में देवर जयवीर, बेटी लाड़ली व सुदामा भी चिपक गए और चारों अचेत हो गए। परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
इनसेट
एचटी की चपेट में आकर चार गाय मरीं
रामपुरा (जालौन)। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सिद्धपुरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से चार गायों की मौत हो गई। इसके पूर्व दो दिन पहले रामपुरा में ही एक भैंस की मौत करंट लगने से हो चुकी है। तमाम घटनाओं के घट जाने के बाद भी बिजली विभाग की नींद नहीं टूटी है।
गुरुवार को दिन में प्रमोद के खेत में गाएं चारा चर रही थीं तभी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा और चार गाएं मर गईं। इसके पहले दो दिन पूर्व रामपुरा में आशाराम यादव की भैंस भी हाईटेंशन लाइन टूटने से मर गई थी। वहीं सिद्धपुरा के पास मुल्ले का पुरा में हाईटेंशन लाइन इतनी नीचे आ गई है कि बच्चे भी उस लाइन को आसानी से छू सकते हैं। ग्रामीण जगदीश सिंह, अंगद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पप्पू, संतोष कुमार द्वारा कई बार शिकायतें उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ है। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग ने हाईटेंशन लाइन के तारों को ऊंचा न कराया तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
कुठौंद/उरई(जालौन)। जिले के कुठौंद एवं सिरसा कलार थाना क्षेत्रों के दो गांवों में पंखे में उतरे करंट से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक ही परिवार के चार लोग करंट से अचेत हो गए। चारों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नीमगांव निवासी अमोल सिंह की भतीजी की गुरुवार को शादी थी। रिश्तेदारों के आने के कारण अमोल सिंह का पुत्र राहुल(32) फर्राटा पंखा लगाने लगा तभी अचानक पंखे में करंट उतर आने से चिपक कर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से शादी वाले घर मेें कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर सिरसा कलार थाना क्षेत्र व कस्बा निवासी हरिश्चंद्र की पत्नी रंजना (30)ने सुबह तकरीबन आठ बजे सफाई के दौरान टेबिल फैन छू लिया जिससे उसे करंट लग गया। बचाने में देवर जयवीर, बेटी लाड़ली व सुदामा भी चिपक गए और चारों अचेत हो गए। परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
इनसेट
एचटी की चपेट में आकर चार गाय मरीं
रामपुरा (जालौन)। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सिद्धपुरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से चार गायों की मौत हो गई। इसके पूर्व दो दिन पहले रामपुरा में ही एक भैंस की मौत करंट लगने से हो चुकी है। तमाम घटनाओं के घट जाने के बाद भी बिजली विभाग की नींद नहीं टूटी है।
गुरुवार को दिन में प्रमोद के खेत में गाएं चारा चर रही थीं तभी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा और चार गाएं मर गईं। इसके पहले दो दिन पूर्व रामपुरा में आशाराम यादव की भैंस भी हाईटेंशन लाइन टूटने से मर गई थी। वहीं सिद्धपुरा के पास मुल्ले का पुरा में हाईटेंशन लाइन इतनी नीचे आ गई है कि बच्चे भी उस लाइन को आसानी से छू सकते हैं। ग्रामीण जगदीश सिंह, अंगद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पप्पू, संतोष कुमार द्वारा कई बार शिकायतें उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ है। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग ने हाईटेंशन लाइन के तारों को ऊंचा न कराया तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।