कोंच (जालौन)। तीन सप्ताह पहले फुंका 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर तीन दिन पहले रिपेयर होकर तो आ गया, लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं शुरू हुई है। कोंच टाउन के फीडर नंबर दो और इसके अलावा भी कुछ ग्रामीण इलाकों व औद्योगिक आस्थान की आपूर्ति प्रभावित है। वैकल्पिक व्यवस्था पर चलाई जा रही इन इलाकों आपूर्ति आधी रात से अलस्सुबह तक बाधित रहने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति के लिहाज से कोंच कस्बे को दो भागों में बांट कर 33 केवी विद्युत उपकेंद्र से दो फीडर बनाए गए हैं। फीडर नंबर एक की सप्लाई के लिये 8 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर और फीडर नंबर दो की सप्लाई के लिए 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है। फीडर नंबर दो से ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्से के अलावा औद्योगिक आस्थान को भी जोड़ा गया है। यहां एक तीसरा ट्रांसफॉर्मर भी 5 एमवीए का लगा है जिससे देहात क्षेत्र को सप्लाई दी जाती है। तकरीबन तीन सप्ताह पूर्व फीडर नंबर दो को सप्लाई देने वाला ट्रांसफॉर्मर धड़ाम हो गया था और कस्बे का आधा हिस्सा अंधेरे में समा गया था। अधिकारियों ने फीडर नंबर दो को कामचलाऊ बत्ती की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी थी जो अभी भी जारी है।
फुंका ट्रांसफॉर्मर तीन दिन पूर्व रिपेयर होकर आ चुका है, लेकिन कतिपय तकनीकी दिक्कतों के कारण आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी है।
एसडीओ एके सविता के मुताबिक उसमें तेल की कुछ कमी है जिसे बाहर से मंगाया गया है, आते ही ट्रांसफॉर्मर को सप्लाई से जोड़ दिया जाएगा।
इनसेट में-
झांसी जाकर ट्रांसफार्मर का एप्रूवल चीफ इंजीनियर से लेकर इसे कल तक चालू करा देंगे। ट्रांसफॉर्मर में तेल की कमी की बात भी उन्होंने स्वीकारी। कहा कि, ललितपुर या अन्य किसी जगह से कल तक तेल की भी व्यवस्था कर ली जाएगी- एमपी प्रभाकर, अधिशासी अभियंता विद्युत
कोंच (जालौन)। तीन सप्ताह पहले फुंका 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर तीन दिन पहले रिपेयर होकर तो आ गया, लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं शुरू हुई है। कोंच टाउन के फीडर नंबर दो और इसके अलावा भी कुछ ग्रामीण इलाकों व औद्योगिक आस्थान की आपूर्ति प्रभावित है। वैकल्पिक व्यवस्था पर चलाई जा रही इन इलाकों आपूर्ति आधी रात से अलस्सुबह तक बाधित रहने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति के लिहाज से कोंच कस्बे को दो भागों में बांट कर 33 केवी विद्युत उपकेंद्र से दो फीडर बनाए गए हैं। फीडर नंबर एक की सप्लाई के लिये 8 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर और फीडर नंबर दो की सप्लाई के लिए 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है। फीडर नंबर दो से ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्से के अलावा औद्योगिक आस्थान को भी जोड़ा गया है। यहां एक तीसरा ट्रांसफॉर्मर भी 5 एमवीए का लगा है जिससे देहात क्षेत्र को सप्लाई दी जाती है। तकरीबन तीन सप्ताह पूर्व फीडर नंबर दो को सप्लाई देने वाला ट्रांसफॉर्मर धड़ाम हो गया था और कस्बे का आधा हिस्सा अंधेरे में समा गया था। अधिकारियों ने फीडर नंबर दो को कामचलाऊ बत्ती की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी थी जो अभी भी जारी है।
फुंका ट्रांसफॉर्मर तीन दिन पूर्व रिपेयर होकर आ चुका है, लेकिन कतिपय तकनीकी दिक्कतों के कारण आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी है।
एसडीओ एके सविता के मुताबिक उसमें तेल की कुछ कमी है जिसे बाहर से मंगाया गया है, आते ही ट्रांसफॉर्मर को सप्लाई से जोड़ दिया जाएगा।
इनसेट में-
झांसी जाकर ट्रांसफार्मर का एप्रूवल चीफ इंजीनियर से लेकर इसे कल तक चालू करा देंगे। ट्रांसफॉर्मर में तेल की कमी की बात भी उन्होंने स्वीकारी। कहा कि, ललितपुर या अन्य किसी जगह से कल तक तेल की भी व्यवस्था कर ली जाएगी- एमपी प्रभाकर, अधिशासी अभियंता विद्युत