{"_id":"39-141410","slug":"Jalaun-141410-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0941\u0932\u0939-\u0938\u092e\u091d\u094c\u0924\u0947 \u0938\u0947 \u0928\u093f\u092a\u091f\u093e\u090f\u0902 \u092e\u093e\u092e\u0932\u0947","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सुलह-समझौते से निपटाएं मामले
Jalaun
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उरई (जालौन)। ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देने के लिए सरसौखी स्थित प्राथमिक पाठशाला परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया।
शिविर में अपर सिविल जज सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीण छोटे छोटे विवाद में न पडे़। आपसी समझौते के आधार पर ऐसे विवादों को निपटाया जाए ताकि उन्हें थाना-कोतवाली के चक्कर न काटना पडे़। उन्होंने कहा कि कभी अपना वाहन किसी ऐसे व्यक्ति को न दें जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस न हो और वाहन का पंजीयन तथा बीमा सही रखें। वाहन चालक ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात लेकर चलें। उन्होंने जनता को अपराधों से दूर रहने की सलाह दी। सचिव इफराक खान ने घरेलू हिंसा से बचाव अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम, मनी लांड्रिंग एक्ट व सात वर्ष से कम की सजा वाले मामलों में हुए संशोधनों के विषय मेें जानकारी दी। तहसीलदार वीके राय ने राजस्व विधि और शासन द्वारा किसानों व आम आदमी को दी जाने वाली बीमा योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर केदार सिंह, हरीशंकर, रामसिया, अमित पांडे, राधेलाल, कालीचरन, अनूप कुमार, बब्बूराजा, मूलचंद्र आदि मौजूद रहे।
उरई (जालौन)। ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देने के लिए सरसौखी स्थित प्राथमिक पाठशाला परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया।
शिविर में अपर सिविल जज सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीण छोटे छोटे विवाद में न पडे़। आपसी समझौते के आधार पर ऐसे विवादों को निपटाया जाए ताकि उन्हें थाना-कोतवाली के चक्कर न काटना पडे़। उन्होंने कहा कि कभी अपना वाहन किसी ऐसे व्यक्ति को न दें जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस न हो और वाहन का पंजीयन तथा बीमा सही रखें। वाहन चालक ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात लेकर चलें। उन्होंने जनता को अपराधों से दूर रहने की सलाह दी। सचिव इफराक खान ने घरेलू हिंसा से बचाव अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम, मनी लांड्रिंग एक्ट व सात वर्ष से कम की सजा वाले मामलों में हुए संशोधनों के विषय मेें जानकारी दी। तहसीलदार वीके राय ने राजस्व विधि और शासन द्वारा किसानों व आम आदमी को दी जाने वाली बीमा योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर केदार सिंह, हरीशंकर, रामसिया, अमित पांडे, राधेलाल, कालीचरन, अनूप कुमार, बब्बूराजा, मूलचंद्र आदि मौजूद रहे।