{"_id":"39-141246","slug":"Jalaun-141246-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u092c \u091a\u092e\u0915\u0947\u0917\u093e \u0909\u0930\u0908 \u0936\u0939\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अब चमकेगा उरई शहर
Jalaun
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उरई (जालौन)। उरई विकास प्राधिकरण के विकास का थमा पहिया अब गति पकडे़गा। इससे उरई शहर चमकने लगेगा। शहर के विकास को शासन ने पौने ग्यारह करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर साठ लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इस धन से ईंटा, रोरा में ओडिए भवन, टेंपो स्टैंड, उरई शहर का मुख्य नाला व गरीबों के आवास बनाए जाएंगे।
वर्ष 2007 में स्थापित उरई विकास प्राधिकरण के विकास का पहिया थमा था। सोमवार को झांसी में मंडलायुक्त वीवी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओडिए के दस करोड़ 76 लाख 46 हजार की कार्ययोजना को मंजूरी देने के साथ ही शासन ने धनराशि जारी कर दी। उरई विकास प्राधिकरण के सचिव आनंद शुक्ल ने बताया कि उरई शहर के मुख्य नाले के निर्माण पर तीन करोड़ रुपये, ईंटा, रोरा में, ओडिए के भवन निर्माण में एक करोड़ बीस लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। शासन से भवन निर्माण के लिए साठ लाख रुपये की धनराशि पहले ही जारी हो चुकी है जिसका निर्माण भी शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट से ओडिए मुख्यालय तक, चुर्खी रोड की सड़क का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्ययोजना में शामिल किया गया है। आनंद शुक्ल बताते हैं कि शहर में छह टेंपो स्टैंड जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन, कालपी बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड व जिला पंचायत चौराहे पर स्थापित किए जाएंगे। ओडिए की ओर से एक रैनबसेरा का भी निर्माण कराया जा रहा है ताकि गरीब राहगीर उसमें अपना वक्त गुजार सकें। कहा कि इस समय शहर के जिला परिषद चौराहा, अंबेडकर चौराहा, मच्छर चौराहा, घंटाघर, तालाब के पास सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
बाक्स-
ओडिए गरीबों के लिए आशियाना की खुशखबरी लाया
उरई (जालौन)। उरई विकास प्राधिकरण गरीबों के लिए आशियाना की खुशखबरी लेकर आया है। शासन से स्वीकृत 12 दुर्बल वर्ग आय के लोगों के लिए तीन तीन लाख रुपये की लागत के आवासों का निर्माण कांशीराम कॉलोनी के पास खाली पड़ी जमीन पर निर्माण शुरू करा देगा। ओडिए के सचिव ने बताया कि दूसरे चरण में तीस दुर्बल आय वर्ग के एवं दस अल्प आय वर्ग के आवास निर्मित कराए जाएंगे। अभी ओडिए सी ग्रेड में होने की वजह से सामान्य व उच्च वर्ग के आवास देने की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है।
उरई (जालौन)। उरई विकास प्राधिकरण के विकास का थमा पहिया अब गति पकडे़गा। इससे उरई शहर चमकने लगेगा। शहर के विकास को शासन ने पौने ग्यारह करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर साठ लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इस धन से ईंटा, रोरा में ओडिए भवन, टेंपो स्टैंड, उरई शहर का मुख्य नाला व गरीबों के आवास बनाए जाएंगे।
वर्ष 2007 में स्थापित उरई विकास प्राधिकरण के विकास का पहिया थमा था। सोमवार को झांसी में मंडलायुक्त वीवी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओडिए के दस करोड़ 76 लाख 46 हजार की कार्ययोजना को मंजूरी देने के साथ ही शासन ने धनराशि जारी कर दी। उरई विकास प्राधिकरण के सचिव आनंद शुक्ल ने बताया कि उरई शहर के मुख्य नाले के निर्माण पर तीन करोड़ रुपये, ईंटा, रोरा में, ओडिए के भवन निर्माण में एक करोड़ बीस लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। शासन से भवन निर्माण के लिए साठ लाख रुपये की धनराशि पहले ही जारी हो चुकी है जिसका निर्माण भी शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट से ओडिए मुख्यालय तक, चुर्खी रोड की सड़क का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्ययोजना में शामिल किया गया है। आनंद शुक्ल बताते हैं कि शहर में छह टेंपो स्टैंड जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन, कालपी बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड व जिला पंचायत चौराहे पर स्थापित किए जाएंगे। ओडिए की ओर से एक रैनबसेरा का भी निर्माण कराया जा रहा है ताकि गरीब राहगीर उसमें अपना वक्त गुजार सकें। कहा कि इस समय शहर के जिला परिषद चौराहा, अंबेडकर चौराहा, मच्छर चौराहा, घंटाघर, तालाब के पास सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
बाक्स-
ओडिए गरीबों के लिए आशियाना की खुशखबरी लाया
उरई (जालौन)। उरई विकास प्राधिकरण गरीबों के लिए आशियाना की खुशखबरी लेकर आया है। शासन से स्वीकृत 12 दुर्बल वर्ग आय के लोगों के लिए तीन तीन लाख रुपये की लागत के आवासों का निर्माण कांशीराम कॉलोनी के पास खाली पड़ी जमीन पर निर्माण शुरू करा देगा। ओडिए के सचिव ने बताया कि दूसरे चरण में तीस दुर्बल आय वर्ग के एवं दस अल्प आय वर्ग के आवास निर्मित कराए जाएंगे। अभी ओडिए सी ग्रेड में होने की वजह से सामान्य व उच्च वर्ग के आवास देने की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है।