{"_id":"39-141099","slug":"Jalaun-141099-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u094d\u0930\u093e\u0939\u094d\u092e\u0923\u094b\u0902 \u0915\u093e \u0909\u0924\u094d\u092a\u0940\u0921\u093c\u0928 \u0915\u0924\u0908 \u092c\u0930\u094d\u0926\u093e\u0936\u094d\u0924 \u0928\u0939\u0940\u0902 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ब्राह्मणों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं
Jalaun
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कोंच (जालौन)। ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार की देर शाम भगवान परशुराम मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत ने कहा कि ब्राह्मणों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसी किसी घटना के संज्ञान में आने के बाद समूचा विप्र समुदाय इसका तगड़ा विरोध करेगा।
महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी ने कहा कि विप्र समाज की एकजुटता ही उसका संबल है। संस्थापक सदस्य आनंद द्विवेदी के प्रस्ताव कि किसी भी ब्राह्मण के साथ यदि कोई उत्पीड़न होता है तो समूचा समाज एकजुट होकर उसके लिये लड़ाई लड़ेग का समूचे विप्र समाज ने एक सुर में समर्थन किया। सभासद अमित रावत के जिला योजना सदस्य का चुनाव जीतने पर अध्यक्ष ने तिलक कर उनका सम्मान किया। बैठक का संचालन महामंत्री अनुरुद्ध मिश्रा ने किया। इस दौरान दिनेश दुवे, रमेश तिवारी, पुरूषोत्तमदास रिछारिया, राजेन्द्र भारद्वाज, सौरभ मिश्रा, मुदुल गौतम, प्रभूदयाल गौतम, साकेत शाण्डिल्य, सुधीर दुवे, अनिल पटैरया, राघवेन्द्र तिवारी, रवि गौतम, डॉ. विनोद पाठक, श्रीनारायण दीक्षित, सौरभ दुवे, लला दुवे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में ब्राह्मण समाज के दिवंगत लोगों छुन्नालाल दीक्षित नदीगांव, श्याम दुलैया कैलिया, श्यामकिशोर शर्मा पचोखरा बाले तथा पिपरैया अण्डा की आत्म शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।
कोंच (जालौन)। ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार की देर शाम भगवान परशुराम मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत ने कहा कि ब्राह्मणों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसी किसी घटना के संज्ञान में आने के बाद समूचा विप्र समुदाय इसका तगड़ा विरोध करेगा।
महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी ने कहा कि विप्र समाज की एकजुटता ही उसका संबल है। संस्थापक सदस्य आनंद द्विवेदी के प्रस्ताव कि किसी भी ब्राह्मण के साथ यदि कोई उत्पीड़न होता है तो समूचा समाज एकजुट होकर उसके लिये लड़ाई लड़ेग का समूचे विप्र समाज ने एक सुर में समर्थन किया। सभासद अमित रावत के जिला योजना सदस्य का चुनाव जीतने पर अध्यक्ष ने तिलक कर उनका सम्मान किया। बैठक का संचालन महामंत्री अनुरुद्ध मिश्रा ने किया। इस दौरान दिनेश दुवे, रमेश तिवारी, पुरूषोत्तमदास रिछारिया, राजेन्द्र भारद्वाज, सौरभ मिश्रा, मुदुल गौतम, प्रभूदयाल गौतम, साकेत शाण्डिल्य, सुधीर दुवे, अनिल पटैरया, राघवेन्द्र तिवारी, रवि गौतम, डॉ. विनोद पाठक, श्रीनारायण दीक्षित, सौरभ दुवे, लला दुवे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में ब्राह्मण समाज के दिवंगत लोगों छुन्नालाल दीक्षित नदीगांव, श्याम दुलैया कैलिया, श्यामकिशोर शर्मा पचोखरा बाले तथा पिपरैया अण्डा की आत्म शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।