उरई (जालौन)। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से बीएड व एमएड की परीक्षा प्रारंभ हो गईं। परीक्षाएं 28 जुलाई तक चलेंगीं। डीवीसी में 400 विद्यार्थी बीएड व 70 परीक्षार्थियों को एमएड के परीक्षा देनी थी। इनमें से पांच विद्यार्थी एमएड व दो विद्यार्थी बीएड के अनुपस्थित रहे।
दयानंद वैदिक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आरके श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां जिले के तीन विद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिनमें वंशीधर महाविद्यालय के 200 परीक्षार्थी बीएड व 35 एमएड के हैं। बहादुर सिंह महाविद्यालय के 100 परीक्षार्थी बीएड की परीक्षा दे रहे हैं। डीवीसी के 100 परीक्षार्थी बीएड व 35 परीक्षार्थी एमएड की परीक्षा दे रहे हैं। गांधी महाविद्याय की प्राचार्या डॉ. अलका नायक ने बताया कि महाविद्यालय में जिले के चार महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। गांधी महाविद्यालय उरई, जमुनादेवी नरेश चंद्र अग्रवाल महाविद्यालय, लक्ष्मीचरण हुब्लाल, श्रीमती अमृत कुंअर महाविद्यालय के कुल 412 छात्र छात्राएं बीएड की परीक्षा दे रहे हैं। इनमें पांच बीएड के परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीएड के सात पेपर होंगे और एमएड के पांच पेपर होंगे। दोनों परीक्षाएं 26 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। बिजली न आने के कारण परीक्षार्थी गर्मी में पसीना पोंछकर परीक्षा देने को मजबूर रहे।
उरई (जालौन)। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से बीएड व एमएड की परीक्षा प्रारंभ हो गईं। परीक्षाएं 28 जुलाई तक चलेंगीं। डीवीसी में 400 विद्यार्थी बीएड व 70 परीक्षार्थियों को एमएड के परीक्षा देनी थी। इनमें से पांच विद्यार्थी एमएड व दो विद्यार्थी बीएड के अनुपस्थित रहे।
दयानंद वैदिक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आरके श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां जिले के तीन विद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिनमें वंशीधर महाविद्यालय के 200 परीक्षार्थी बीएड व 35 एमएड के हैं। बहादुर सिंह महाविद्यालय के 100 परीक्षार्थी बीएड की परीक्षा दे रहे हैं। डीवीसी के 100 परीक्षार्थी बीएड व 35 परीक्षार्थी एमएड की परीक्षा दे रहे हैं। गांधी महाविद्याय की प्राचार्या डॉ. अलका नायक ने बताया कि महाविद्यालय में जिले के चार महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। गांधी महाविद्यालय उरई, जमुनादेवी नरेश चंद्र अग्रवाल महाविद्यालय, लक्ष्मीचरण हुब्लाल, श्रीमती अमृत कुंअर महाविद्यालय के कुल 412 छात्र छात्राएं बीएड की परीक्षा दे रहे हैं। इनमें पांच बीएड के परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीएड के सात पेपर होंगे और एमएड के पांच पेपर होंगे। दोनों परीक्षाएं 26 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। बिजली न आने के कारण परीक्षार्थी गर्मी में पसीना पोंछकर परीक्षा देने को मजबूर रहे।