पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उरई (जालौन)। डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षकाें का तीन माह से वेतन न मिलने सहित कई मुद्दों को लेकर शिक्षकों ने अपने ही प्रधानाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीचरों ने चेतावनी दी है कि 15 जुलाई तक समस्याओं का निपटारा नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा।
कॉलेज के शिक्षक सत्यनारायन अग्निहोत्री, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, समीर श्रीवास्तव व कैलाश अहिरवार का आरोप है कि प्रधानाचार्य की लापरवाही की वजह से अप्रैल से जून तीन माह का वेतन शिक्षकों, कर्मचारियों को नहीं मिला। इससे शिक्षक कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। आरोप लगाया कि कि व्यवसायिक शिक्षक अजय श्रीवास्तव व अर्चना को उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद उपस्थित पंजिका पर जुलाई से हस्ताक्षर नहीं कराए जा रहे हैं। वित्तविहीन शिक्षक छवि लाल राजपूत का बीते वर्ष 12-13 का मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है और एक जुलाई से उपस्थित पंजिका पर उनके हस्ताक्षर भी नहीं कराए। यदि शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान न दिया तो 15 जुलाई से शिक्षक कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू कर देेंगे। शिक्षक नेता देवेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बीते वर्ष प्रधानाचार्य से वार्ता में तय हुआ था कि जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्त का एक या दो वर्ष रह जाएगा उन्हें कक्षाध्यापक नहीं बनाया जाएगा लेकिन प्रधानाचार्य अपनी हठधर्मिता के चलते अपने नियम चलाकर शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
उरई (जालौन)। डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षकाें का तीन माह से वेतन न मिलने सहित कई मुद्दों को लेकर शिक्षकों ने अपने ही प्रधानाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीचरों ने चेतावनी दी है कि 15 जुलाई तक समस्याओं का निपटारा नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा।
कॉलेज के शिक्षक सत्यनारायन अग्निहोत्री, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, समीर श्रीवास्तव व कैलाश अहिरवार का आरोप है कि प्रधानाचार्य की लापरवाही की वजह से अप्रैल से जून तीन माह का वेतन शिक्षकों, कर्मचारियों को नहीं मिला। इससे शिक्षक कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। आरोप लगाया कि कि व्यवसायिक शिक्षक अजय श्रीवास्तव व अर्चना को उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद उपस्थित पंजिका पर जुलाई से हस्ताक्षर नहीं कराए जा रहे हैं। वित्तविहीन शिक्षक छवि लाल राजपूत का बीते वर्ष 12-13 का मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है और एक जुलाई से उपस्थित पंजिका पर उनके हस्ताक्षर भी नहीं कराए। यदि शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान न दिया तो 15 जुलाई से शिक्षक कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू कर देेंगे। शिक्षक नेता देवेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बीते वर्ष प्रधानाचार्य से वार्ता में तय हुआ था कि जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्त का एक या दो वर्ष रह जाएगा उन्हें कक्षाध्यापक नहीं बनाया जाएगा लेकिन प्रधानाचार्य अपनी हठधर्मिता के चलते अपने नियम चलाकर शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं।