{"_id":"39-140937","slug":"Jalaun-140937-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0928\u0930\u094d\u0938\u0947\u0902 \u0915\u0932 \u0938\u0947 \u0915\u0930\u0947\u0902\u0917\u0940 \u0906\u0902\u0926\u094b\u0932\u0928 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
नर्सें कल से करेंगी आंदोलन
Jalaun
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उरई (जालौन)। मांगों को लेकर राजकीय नर्सेज संघ तीन चरणों में आंदोलन करेगा। संघ की आपात बैठक में जिला इकाई की अध्यक्ष माया सिंह ने बताया कि पहले चरण में नौ जुलाई को जिले की नर्सें काला फीता बांधकर विरोध करेगी। दूसरे चरण में 15 जुलाई को नर्सें एक शिफ्ट में ही ड्यूटी करेगी, जबकि तीसरे चरण में 16 जुलाई को प्रदेश भर की नर्सें लखनऊ में आंदोलन करेंगी। धरना प्रदर्शन कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
माया सिंह ने बताया 28 वर्ष में सर्विस पूरी होने पर नर्सेज अधीक्षक का पद मिलना चाहिए। प्रोन्नति वेतनमान जल्द दिया जाना चाहिए। समय से वरिष्ठता के आधार पर नर्सों को प्रोन्नति दी जाए। केंद्र सरकार की तरह अच्छे कार्य के लिए नर्सों को पुरस्कार दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर 9 जुलाई से आंदोलन शुरू होगा। उपाध्यक्ष रामबेटी पाल, मंत्री हृदय नारायण राजपूत, संयुक्त मंत्री मुन्नी सचान, कोषाध्यक्ष मुन्नी शाह ने नर्सों से आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। बैठक में आशा अवस्थी, ऊषा यादव, अवधेश सैनी, इंदिरा राजपूत, आसमा बेगम, मायापाल भी मौजूद थीं।
उरई (जालौन)। मांगों को लेकर राजकीय नर्सेज संघ तीन चरणों में आंदोलन करेगा। संघ की आपात बैठक में जिला इकाई की अध्यक्ष माया सिंह ने बताया कि पहले चरण में नौ जुलाई को जिले की नर्सें काला फीता बांधकर विरोध करेगी। दूसरे चरण में 15 जुलाई को नर्सें एक शिफ्ट में ही ड्यूटी करेगी, जबकि तीसरे चरण में 16 जुलाई को प्रदेश भर की नर्सें लखनऊ में आंदोलन करेंगी। धरना प्रदर्शन कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
माया सिंह ने बताया 28 वर्ष में सर्विस पूरी होने पर नर्सेज अधीक्षक का पद मिलना चाहिए। प्रोन्नति वेतनमान जल्द दिया जाना चाहिए। समय से वरिष्ठता के आधार पर नर्सों को प्रोन्नति दी जाए। केंद्र सरकार की तरह अच्छे कार्य के लिए नर्सों को पुरस्कार दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर 9 जुलाई से आंदोलन शुरू होगा। उपाध्यक्ष रामबेटी पाल, मंत्री हृदय नारायण राजपूत, संयुक्त मंत्री मुन्नी सचान, कोषाध्यक्ष मुन्नी शाह ने नर्सों से आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। बैठक में आशा अवस्थी, ऊषा यादव, अवधेश सैनी, इंदिरा राजपूत, आसमा बेगम, मायापाल भी मौजूद थीं।