पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उरई (जालौन)। सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल है। सोमवार की देर रात ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं विवाह समारोह बाइक से जा रहे चाच, भतीजे को बोलेरो ने टक्कर मार दी। इसमें चाचा की जान चली गई जबकि भतीजे की हालत गंभीर है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सुशील नगर निवासी मुलायम सिंह का पुत्र अजीत यादव (20) सोमवार की रात तकरीबन आठ बजे बाइक से घर जा रहा था। राजकीय कालोनी स्थित मुख्य विकास अधिकारी के बंगले के सामने विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर निवासी दिग्विजय सिंह (32) पुत्र राजेंद्र सिंह अपने भतीजे छत्रपाल सिंह (28) निवासी ग्राम अमीटा थाना आटा के साथ शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने बाइक से वेदिका सभागार जा रहे थे। जिला परिषद के पास शहर की ओर से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां दिग्विजय की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल छत्रपाल को राहगीरों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इनसेट
ट्रक पलटा, खलासी की मौत
उरई (जालौन)। घाट से मौरंग लादकर कानपुर जा रहा ट्रक सोमवार की देर रात आटा टोल टैक्स के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबकर खलासी की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कालपी के रावगंज मुहल्ला निवासी सलीम अली का बीस वर्षीय पुत्र अजमेरी ट्रक पर खलासी था। ट्रक चालक सोमवार को सिमिरिया घाट से ट्रक में मौरंग लादकर कानपुर जा रहा था। सोमवार की देर रात तकरीबन 11 बजे जब ट्रक आटा टोल टैक्स के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबकर अजमेरी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालू के नीचे दबे खलासी के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उरई (जालौन)। सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल है। सोमवार की देर रात ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं विवाह समारोह बाइक से जा रहे चाच, भतीजे को बोलेरो ने टक्कर मार दी। इसमें चाचा की जान चली गई जबकि भतीजे की हालत गंभीर है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सुशील नगर निवासी मुलायम सिंह का पुत्र अजीत यादव (20) सोमवार की रात तकरीबन आठ बजे बाइक से घर जा रहा था। राजकीय कालोनी स्थित मुख्य विकास अधिकारी के बंगले के सामने विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर निवासी दिग्विजय सिंह (32) पुत्र राजेंद्र सिंह अपने भतीजे छत्रपाल सिंह (28) निवासी ग्राम अमीटा थाना आटा के साथ शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने बाइक से वेदिका सभागार जा रहे थे। जिला परिषद के पास शहर की ओर से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां दिग्विजय की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल छत्रपाल को राहगीरों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इनसेट
ट्रक पलटा, खलासी की मौत
उरई (जालौन)। घाट से मौरंग लादकर कानपुर जा रहा ट्रक सोमवार की देर रात आटा टोल टैक्स के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबकर खलासी की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कालपी के रावगंज मुहल्ला निवासी सलीम अली का बीस वर्षीय पुत्र अजमेरी ट्रक पर खलासी था। ट्रक चालक सोमवार को सिमिरिया घाट से ट्रक में मौरंग लादकर कानपुर जा रहा था। सोमवार की देर रात तकरीबन 11 बजे जब ट्रक आटा टोल टैक्स के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबकर अजमेरी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालू के नीचे दबे खलासी के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।