पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उरई (जालौन)। सेवानिवृत्त प्रमुख सचिव जीआर बरुआ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। महंगाई से लेकर अपराध नियंत्रण के मामले में केंद्र व प्रदेश सरकार नाकाम हैं। जनता को अब एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार लानी होगी।
वह सोमवार को जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जालौन गरौठा भोगनीपुर ससंदीय क्षेत्र से यदि भाजपा से टिकट मिला तो वह विकास की गंगा बहाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव के पूर्व वह जालौन के डीएम, चित्रकूट के कश्मिनर रह चुके हैं इसलिए बुंदेलखंड की तकलीफों से अच्छी तरफ वाकिफ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव पर आरोप लगाया कि महंगाई रोकने का क्रोई प्रयास नहीं किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी आदि मौजूद रहे।
उरई (जालौन)। सेवानिवृत्त प्रमुख सचिव जीआर बरुआ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। महंगाई से लेकर अपराध नियंत्रण के मामले में केंद्र व प्रदेश सरकार नाकाम हैं। जनता को अब एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार लानी होगी।
वह सोमवार को जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जालौन गरौठा भोगनीपुर ससंदीय क्षेत्र से यदि भाजपा से टिकट मिला तो वह विकास की गंगा बहाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव के पूर्व वह जालौन के डीएम, चित्रकूट के कश्मिनर रह चुके हैं इसलिए बुंदेलखंड की तकलीफों से अच्छी तरफ वाकिफ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव पर आरोप लगाया कि महंगाई रोकने का क्रोई प्रयास नहीं किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी आदि मौजूद रहे।