पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उरई (जालौन)। शहर में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कोतवाली में बैठक कर रणनीति बनाई। शहर की बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए आगामी तीस जनवरी से तीन चरणों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।
रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश चंद्र, एसडीएम आनंद कुमार, सीओ ओमप्रकाश सिंह तथा कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने मंत्रणा के बाद बताया कि शहर का अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए तीस जनवरी से पांच चरणों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। सीओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पहले अस्थाई अतिक्रमण तथा बाद में स्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पूरे अतिक्रमण हटाने की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिससे दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। एक सवाल के जवाब में सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश चंद्र ने बताया कि फलमंडी, सब्जी मंडियों के लिए अलग से जमीन मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा नगर पालिका, अंबेडकर चौराहा, कालपी बस स्टैंड, जिला परिषद तिराहा व कोंच बस स्टैंड चौराहों का सुंदरीकरण किया जाएगा। यही नहीं हर चौराहे से 20 मीटर दूरी पर टेंपो स्टैंड बनाया जाएगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
उधर, एआरटीओ ने बताया कि टेंपो को आठ रूटों में विभाजित किया गया है। हर टेंपो का रूट निर्धारित होगा। इसके अलावा अन्य मार्गों पर चलने वाले टेंपो पर कार्रवाई की जाएगी। जिसका जुर्माना चार हजार रुपए होगा। इस दौरान अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
उरई (जालौन)। शहर में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कोतवाली में बैठक कर रणनीति बनाई। शहर की बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए आगामी तीस जनवरी से तीन चरणों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।
रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश चंद्र, एसडीएम आनंद कुमार, सीओ ओमप्रकाश सिंह तथा कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने मंत्रणा के बाद बताया कि शहर का अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए तीस जनवरी से पांच चरणों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। सीओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पहले अस्थाई अतिक्रमण तथा बाद में स्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पूरे अतिक्रमण हटाने की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिससे दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। एक सवाल के जवाब में सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश चंद्र ने बताया कि फलमंडी, सब्जी मंडियों के लिए अलग से जमीन मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा नगर पालिका, अंबेडकर चौराहा, कालपी बस स्टैंड, जिला परिषद तिराहा व कोंच बस स्टैंड चौराहों का सुंदरीकरण किया जाएगा। यही नहीं हर चौराहे से 20 मीटर दूरी पर टेंपो स्टैंड बनाया जाएगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
उधर, एआरटीओ ने बताया कि टेंपो को आठ रूटों में विभाजित किया गया है। हर टेंपो का रूट निर्धारित होगा। इसके अलावा अन्य मार्गों पर चलने वाले टेंपो पर कार्रवाई की जाएगी। जिसका जुर्माना चार हजार रुपए होगा। इस दौरान अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।