उरई (जालौन)। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा अंबेडकर के नाम पर दिए जाने वाले पुरस्कारों का नाम बदलने की निंदा की गई। बैठक मेें सिद्धार्थ को नगर अध्यक्ष, पुनीत भारती को युवा विंग का अध्यक्ष व लालाराम राही, दिनेश भास्कर, संतोष गौतम, बब्लू कुमार, सुरेश को जिला उपाध्यक्ष नामित किया गया।
बैठक मेें धर्मेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पदोन्नति में अनुसूचित जातियों की तरह पिछडे़ वर्गों को भी आरक्षण दिया जाए। सेना, न्याय पालिका, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू कर आरक्षण को कानूनी हस्तक्षेप से मुक्त करने के लिए मजबूत आरक्षण कानून बनाया जाए। खूबचंद्र वर्मा और पुनीत भारती ने कहा कि पहले धन धरती बांटो फिर आरक्षण को काटो। बैठक को वीरेंद्र जाटव, जमुनादास वर्मा, गिरजाशंकर आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता प्रेमलाल सरदार ने की। इस दौरान भानु प्रताप, अखिलेश, शिव प्रताप वर्मा, कालीचरन चौधरी, जितेंद्र, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र दोहरे, जितेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।