{"_id":"39-101354","slug":"Jalaun-101354-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0906\u092a\u0947, \u091f\u0947\u0902\u092a\u094b \u092a\u0930 250 \u0930\u0941\u092a\u090f \u0936\u0941\u0932\u094d\u0915 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
आपे, टेंपो पर 250 रुपए शुल्क
Jalaun
Updated Mon, 15 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कोंच (जालौन)। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में विकास से जुड़े कई प्रस्ताव पास किए गए। धनुताल पर लंका द्वार का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया। नगर क्षेत्र में संचालित आपे टेंपो पर 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
पालिकाध्यक्ष विनीता सीरौठिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल दर्जन प्रस्ताव पारित किए गए। सबसे अहम प्रस्ताव धनुताल स्थित दशहरा मेला ग्राउंड में लंका द्वार का निर्माण कराए जाने का है। यहां के संस्कृति और रामलीला प्रेमियों की कोंच के दशहरा मेला में लंका द्वार के निर्माण की मांग उठ रही थी। इसके अलावा एक लोडर खरीदने, कार्यालय में काम करने के लिए छह संविदा कर्मचारी ठेके पर लगाये जाने, चार कर्मचारी पालिका में वाहन व जेनरेटर आदि चलाने के लिये रखे जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया।
उरई न्यायालय में पालिका के मुकदमों की पैरवी के लिए अधिवक्ता राजेश तिवारी को नियुक्त करने और मानदेय बढ़ाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। पालिका कर्मियों और सभासदों को सीयूजी मोबाइल दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। इस दौरान प्रभारी ईओ, उपजिलाधिकारी मोहम्मद गफ्फार, सांसद प्रतिनिधि प्रतिपालसिंह गुर्जर, सेनेट्री इंसपेक्टर अभय सिंह, नरेंद्र मयंक, बादाम सिंह कुशवाहा, असित कुशवाहा, रचना याज्ञिक, महावीर यादव, संजय सोनी, अनुराग गुप्ता, अजय गुप्ता, रजनी कुशवाहा सहित सभासद उपस्थित रहे।
कोंच (जालौन)। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में विकास से जुड़े कई प्रस्ताव पास किए गए। धनुताल पर लंका द्वार का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया। नगर क्षेत्र में संचालित आपे टेंपो पर 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
पालिकाध्यक्ष विनीता सीरौठिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल दर्जन प्रस्ताव पारित किए गए। सबसे अहम प्रस्ताव धनुताल स्थित दशहरा मेला ग्राउंड में लंका द्वार का निर्माण कराए जाने का है। यहां के संस्कृति और रामलीला प्रेमियों की कोंच के दशहरा मेला में लंका द्वार के निर्माण की मांग उठ रही थी। इसके अलावा एक लोडर खरीदने, कार्यालय में काम करने के लिए छह संविदा कर्मचारी ठेके पर लगाये जाने, चार कर्मचारी पालिका में वाहन व जेनरेटर आदि चलाने के लिये रखे जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया।
उरई न्यायालय में पालिका के मुकदमों की पैरवी के लिए अधिवक्ता राजेश तिवारी को नियुक्त करने और मानदेय बढ़ाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। पालिका कर्मियों और सभासदों को सीयूजी मोबाइल दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। इस दौरान प्रभारी ईओ, उपजिलाधिकारी मोहम्मद गफ्फार, सांसद प्रतिनिधि प्रतिपालसिंह गुर्जर, सेनेट्री इंसपेक्टर अभय सिंह, नरेंद्र मयंक, बादाम सिंह कुशवाहा, असित कुशवाहा, रचना याज्ञिक, महावीर यादव, संजय सोनी, अनुराग गुप्ता, अजय गुप्ता, रजनी कुशवाहा सहित सभासद उपस्थित रहे।