उरई (जालौन)। नदीगांव में बुधवार को पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ थानाध्यक्ष ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी आरपी चतुर्वेदी ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नदीगांव थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम तकरीबन चार बजे उन्हें मुखबिर की सूचना मिली कि नदीगांव निवासी अपराधी ताजुद्दीन उर्फ पिंकू अपने साथी अमित शर्मा, अशोक यादव और सुनील उर्फ कंजा के साथ वैगनआर कार से कस्बे में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसओ ने हमराहियों के साथ उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड गोलियां चलाई। बदमाश फायरिंग करते हुए बीहड़ में भाग गए। पुलिस ने चारों शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट के तहत मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
उरई (जालौन)। नदीगांव में बुधवार को पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ थानाध्यक्ष ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी आरपी चतुर्वेदी ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नदीगांव थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम तकरीबन चार बजे उन्हें मुखबिर की सूचना मिली कि नदीगांव निवासी अपराधी ताजुद्दीन उर्फ पिंकू अपने साथी अमित शर्मा, अशोक यादव और सुनील उर्फ कंजा के साथ वैगनआर कार से कस्बे में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसओ ने हमराहियों के साथ उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड गोलियां चलाई। बदमाश फायरिंग करते हुए बीहड़ में भाग गए। पुलिस ने चारों शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट के तहत मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।