जमीन विवाद में हुई हत्या में एक गिरफ्तार
गांव नगला इमलिया में जमीन विवाद के चलते गोली मारकर युवक की हत्या का मामला
मृतक के पिता-पुत्र सहित एक बच्ची गोली लगने से हो गए थे घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव इमलिया में जमीन के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पर गोली लगने से पिता पुत्र सहित एक बच्ची भी घायल हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला इमलिया में चार नवंबर की दोपहर को करीब 15 बीघा जमीन को लेकर विवाद हो गया था। यहां पर चली गोली रूबेंद्र उर्फ रूबी के लगी, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि गोली लगने से शीलेंद्रपाल सिंह, उनका बेटा धर्मेंद्र और तनिष्का घायल हो गए, क्योंकि यहां पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस ने प्रमोद और प्रदीप उर्फ कन्हैया पुत्रगण वीरपाल, नीरज पत्नी प्रमोद, प्रभात कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, कुलदीप पुत्र कन्हैया निवासीगण नगला इमलिया, दुर्गेश कुमार निवासी नगला तुला थाना विजयगढ़ अलीगढ़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
इसके बाद एसपी, एएसपी व सीओ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कीं। इस मामले के मुख्य अभियुक्त प्रमोद कुमार को पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है।
नगला इमलिया में जमीन के विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आधा दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अभी पांच की गिरफ्तारी होना बाकी है।
-मनोज कुमार शर्मा, एसएचओ हाथरस जंक्शन।