न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
शहर में फिलहाल कई जमीनों पर कब्जे के मामले सुर्खियों में चल रहे हैं और इन पर जमकर सियासत भी हो रही है। इन जमीनों के विवाद में लगातार मुकदमे भी दर्ज हो रहे हैं। इन जमीनों पर कब्जे को लेकर प्रभावशाली और सत्ताधारी नेताओं में ही आपस में जंग छिड़ी हुई है।
इस शहर में कई ऐसे भूखंड वर्षों से पड़े हुए हैं, जिसमें एक नहीं, बल्कि कई राजनेता घुस गए। यह भूखंड इन राजनेताओं के वर्चस्व का सवाल भी बन गए हैं और इन पर आपस में ही जमकर तनातनी भी हुई। हाल में ही जमीन के कई विवाद फिर सुर्खियों में हैं। शहर के लाल वाला पेंच स्थित जमीन का कब्जा पिछले कई दिनों सुर्खियों में है। इसे लेकर भी जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। मुकदमा भी दर्ज हुआ।
इसके बाद शहर के बीचों-बीच बैनीगंज में एक जमीन पर कब्जे का मामला भी खासा चर्चाओं में रहा। इसमें सत्ताधारी दलों के नेताओं में टकराव हो गया। हालात यह हो गए कि इस जमीन पर भी प्रशासन किसी भी तरह से निर्माण पर रोक के आदेश देने पड़े। यह मामला चल ही रहा था कि अब जमुना बाग का मामला सामने आ गया। इस जमीन को लेकर विवाद तो लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अब शुक्रवार को टकराव के हालात बन गए। प्रशासन को टकराव रुकवाने के लिए यहां भी हस्तक्षेप करना पड़ा।