शिक्षक की हत्या का राजफाश करने में जुटी पुलिस
कई लोगों को लिया हिरासत में, शहर के एक होटल के बाहर पीट-पीटकर की गई थी हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। कोतवाली सदर पुलिस शिक्षक की हत्या का राजफाश करने में जुटी है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले की तह तक पहुंच चुकी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर सकती है।
आरोप है कि रविवार की रात को कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड पुलिस चौकी के निकट आलीशान होटल एंड रेस्टोरेंट के बाहर कुछ लोगों ने प्रेम सिंह (40 वर्ष) पुत्र नन्नू मल निवासी मोहल्ला नाई का नगला की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण सिर में चोट लगना आया है, जिससे साफ हो रहा है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने शिक्षक के सिर पर वार किया।
इससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक व उसके यहां काम करने वालों को हिरासत में ले लिया। उनसे हुई पूछताछ के बाद कुछ और नाम निकल कर सामने आए हैं, जिससे हत्या का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जल्द की जा रही है। कोतवाली सदर के इंस्पेक्टर क्राइम डीके वर्मा ने बताया कि इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। हत्या का खुलाया जल्द किया जाएगा।