हाथरस में अपनी मांगों को लेकर बाइक रैली निकालते लेखपाल संघ के पदाधिकारी व सदस्य।
- फोटो : HATHRAS
मांगों को लेकर गरजे लेखपाल, निकाली बाइक रैली
तहसील पहुंचकर एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। लेखपाल संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बाइक रैली निकाली गई। यह बाइक रैली तहसील सदर से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई तहसील सदर पर जाकर ही समाप्त हुई। इस मौके पर लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम सदर को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रेड पे 28 सौ किया जाए। शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाए। लेखपालों को समान वेतन दिया जाए। बाइक व स्टेशनरी भत्ते में बढ़ोतरी की जाए। लेखपालों से अन्य काम लेना बंद किया जाए। केंद्र सरकार की योजना के क्रियान्वयन में कार्य का भुगतान किया जाए।
लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन स्तर से लेखपाल संघ की मांगों को सही माना गया है। तब भी अभी तक वित्तीय स्वीकृति नहीं दी जा रही है। इस मौके पर रामनिवास सिंह, देवव्रत गौतम, मदनमोहन शर्मा, प्रमोद अग्निहोत्री, बृजेश शर्मा, रमेश चंद्र, हिमांशु, बिजेंद्र सिंह आदि थे।