{"_id":"60354de38ebc3ee8ec795362","slug":"hathras-dhruva-and-ranju-topped-in-800-meter-race-hathras-news-ali257050316","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u093e\u0925\u0930\u0938 : 800 \u092e\u0940\u091f\u0930 \u0926\u094c\u0921\u093c \u092e\u0947\u0902 \u0927\u094d\u0930\u0941\u0935 \u0935 \u0930\u0902\u091c\u0942 \u0905\u0935\u094d\u0935\u0932","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हाथरस : 800 मीटर दौड़ में ध्रुव व रंजू अव्वल
हाथरस : एमजी पॉलिटैक्निक में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पान?
- फोटो : HATHRAS
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
एमजी पॉलीटेक्निक में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को भी कई खेलों का आयोजन हुआ। इनमें विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां दर्शकों ने प्रतियोगियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
मंगलवार को सबसे पहले 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसके बालक वर्ग में ध्रुव राना ने प्रथम, चेतन पचौरी ने द्वितीय और पंकज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रंजू पहले, सपना दूसरे और शिवानी तीसरे पायदान पर रहीं। लंबी कूद में दीपक कुमार, अंकित कौशिक और हरीशचंद्र ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में रंजू ने प्रथम, ललितेश ने द्वितीय और रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद छात्र वर्ग में वीरेश पहले, वैभव दूसरे और अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में चंचल ने प्रथम, ललितेश ने द्वितीय और अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं का संचालन मनोज कुमार ने किया। सभी प्रतियोगिताएं खेल प्रभारी प्रवक्ता ईश्वर दयाल की देखरेख में हुईं। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार, सुरेशचंद्र यादव, नीलू सिंह, चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ, विपिन कुमार मौर्य, नरेशचंद्र आदि मौजूद रहे।
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
एमजी पॉलीटेक्निक में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को भी कई खेलों का आयोजन हुआ। इनमें विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां दर्शकों ने प्रतियोगियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
मंगलवार को सबसे पहले 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसके बालक वर्ग में ध्रुव राना ने प्रथम, चेतन पचौरी ने द्वितीय और पंकज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रंजू पहले, सपना दूसरे और शिवानी तीसरे पायदान पर रहीं। लंबी कूद में दीपक कुमार, अंकित कौशिक और हरीशचंद्र ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में रंजू ने प्रथम, ललितेश ने द्वितीय और रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद छात्र वर्ग में वीरेश पहले, वैभव दूसरे और अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में चंचल ने प्रथम, ललितेश ने द्वितीय और अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं का संचालन मनोज कुमार ने किया। सभी प्रतियोगिताएं खेल प्रभारी प्रवक्ता ईश्वर दयाल की देखरेख में हुईं। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार, सुरेशचंद्र यादव, नीलू सिंह, चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ, विपिन कुमार मौर्य, नरेशचंद्र आदि मौजूद रहे।