सासनी। गांव नगला फतेला में घरवाली से किसी बात पर अनबन होने पर गुस्साए पति ने गांव के जंगलों में पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने सुबह-सुबह जब गांव के बाहर जंगलों में पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटकता देखा तो उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई। व्यक्ति के खुदकुशी करने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव नगला फतेला निवासी 40 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र कालीचरन की शुक्रवार देर शाम किसी घरेलू बात को लेकर अपनी पत्नी से अनबन हो गई थी। इस पर गुस्साए पति ने अपनी पत्नी से कहा कि वह अब लौटकर वापस नहीं आएगा। अर्जुन गले में स्वापी डालकर घर से चला गया। परिजनों ने अर्जुन को काफी तलाश किया, किंतु उसका कोई अता-पता नहीं चला। रात को ही अर्जुन ने गांव के बाहर जंगलों में बबूल के पेड़ पर स्वापी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार की सुबह जब ग्रामीण गांव के बाहर जंगलों में शौच आदि को गए। ग्रामीणों की अचानक नजर गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर लटके शव पर पड़ी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनोें को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से उतारा। परिजन शव को घर ले गए और पुलिस को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।