{"_id":"7658","slug":"Hathras-7658-7","type":"story","status":"publish","title_hn":"शासन के आदेश पर अश्वनी को मिला गनर ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शासन के आदेश पर अश्वनी को मिला गनर
Hathras
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
हाथरस। लोकायुक्त में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की शिकायत करने वाले अश्वनी शर्मा को शासन के आदेश पर गनर मुहैया कराने के आदेश कर दिए है। यह गनर पूरी तरह से निशुल्क होगा। देर शाम प्रमुख सचिव (गृह) के आदेश पर अश्वनी शर्मा को एसपी हाथरस ने गनर मुहैया करा दिया। कई महीने पहले थाना सहपऊ के गांव चौबरा निवासी अश्वनी शर्मा ने पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। उसी शिकायत को लोकायुक्त ने गंभीरता से लिया और दोषी मानते हुए प्रदेश सरकार को जांच कराने के आदेश कर दिए थे। शिकायत करने वाले का कहना है कि उसी समय से पूर्व ऊर्जा मंत्री की ओर से धमकियां मिल रहीं। उसी घटनाक्रम के बाद अश्वनी शर्मा ने सुरक्षा की मांग की और जांच कराने के बाद शासन ने सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। पिछले माह एसपी ने अपने स्तर से दो पुलिसकर्मियोें की ड्यूटी उसकी सुरक्षा में लगा दी थी। प्रशासन के सामने मजबूरी यह थी कि वह अश्वनी को जिले से बाहर सुरक्षा नहीं दे सकता था, जबकि अश्वनी ने यह मांग की थी कि वह अक्सर जिले से बाहर जाते है, इसलिए उसे बाहर जाने के समय भी सुरक्षाकर्मी मिलें। एसपी हैप्पी गुत्पन का कहना है कि शासन का आदेश आ गया है। अश्वनी शर्मा को शासन अपने खर्चे पर एक माह के लिए गनर उपलब्ध कराएगा।
हाथरस। लोकायुक्त में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की शिकायत करने वाले अश्वनी शर्मा को शासन के आदेश पर गनर मुहैया कराने के आदेश कर दिए है। यह गनर पूरी तरह से निशुल्क होगा। देर शाम प्रमुख सचिव (गृह) के आदेश पर अश्वनी शर्मा को एसपी हाथरस ने गनर मुहैया करा दिया। कई महीने पहले थाना सहपऊ के गांव चौबरा निवासी अश्वनी शर्मा ने पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। उसी शिकायत को लोकायुक्त ने गंभीरता से लिया और दोषी मानते हुए प्रदेश सरकार को जांच कराने के आदेश कर दिए थे। शिकायत करने वाले का कहना है कि उसी समय से पूर्व ऊर्जा मंत्री की ओर से धमकियां मिल रहीं। उसी घटनाक्रम के बाद अश्वनी शर्मा ने सुरक्षा की मांग की और जांच कराने के बाद शासन ने सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। पिछले माह एसपी ने अपने स्तर से दो पुलिसकर्मियोें की ड्यूटी उसकी सुरक्षा में लगा दी थी। प्रशासन के सामने मजबूरी यह थी कि वह अश्वनी को जिले से बाहर सुरक्षा नहीं दे सकता था, जबकि अश्वनी ने यह मांग की थी कि वह अक्सर जिले से बाहर जाते है, इसलिए उसे बाहर जाने के समय भी सुरक्षाकर्मी मिलें। एसपी हैप्पी गुत्पन का कहना है कि शासन का आदेश आ गया है। अश्वनी शर्मा को शासन अपने खर्चे पर एक माह के लिए गनर उपलब्ध कराएगा।