सिकंदराराऊ। नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा के साथ भाजपा में बगावत हो गई है। भाजपाइयों का एक बड़ा वर्ग प्रत्याशी के लिए राबिया खान की घोषणा को हजम नहीं कर पाया है। भाजपाइयों ने गुरुवार को जीटी रोड स्थित कार्यालय पर इकट्ठा होकर प्रत्याशी के नाम पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि गलत प्रत्याशी को हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।एटा जीटी रोड स्थित कार्यालय पर गुरुवार की सुबह काफी भाजपाई एकत्रित हो गए और घोषित प्रत्याशी राबिया खान का तगड़ा विरोध करने लगे। भाजपाइयों का कहना था कि प्रदेश कमेटी ने ऊपर ही ऊपर राबिया के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी, जबकि पैनल में राबिया का नाम तक नहीं था। प्रदेश के बड़े पदाधिकारी केशरी नाथ त्रिपाठी का फोन जिला प्रभारी मधु मिश्रा के पास आया था और उन्होंने ही राबिया का नाम पैनल में भेजने की सिफारिश की। राबिया कभी क्षेत्र में लोकप्रिय नहीं रही हैं और नहीं भाजपा के समर्थन में रही हैं। विधानसभा चुनाव में राबिया ने एक भी दिन पार्टी कार्यालय पर आने तक की जहमत नहीं उठाई। अंत में निर्णय लिया गया कि अगर पार्टी ने सर्वमान्य प्रत्याशी को नहीं उतारा तो पार्टी की दुर्गति को यहां कोई नहीं रोक पाएगा।
विरोध प्रकट करने वालाें में प्रमुख रूप से बृज किशोर सर्राफ, सुनील गुप्ता, विवेकशील राघव, कोषपाल सिंह, चंद्रपाल राना, सुरेंद्र सिंह, मुरारीलाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, पप्पू उपाध्याय, राजेश शर्मा, विपुल वर्मा, नीरज वर्मा, प्रेममोहन वर्मा आदि भाजपाई शामिल थे।