हाथरस। 31 मई के प्रदेश बंद को लेकर सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की बंद की तैयारियों को लेकर मंगलवार को रावत नगर स्थित जिला कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए 31 मई के बंद को सफल बनाने की अपील की।
इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. राकेश सिंह राना ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से समाज का हर तबका परेशान है। अब पेट्रोल मूल्य बढ़ाकर सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बंद को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर बंद को सफल बनाने की रणनीति तय की गई और यह तय किया गया का कार्यकर्ता बंद को लेकर जनसंपर्क भी करेंगे। कुछ पदाधिकारियों ने यह भी सुझाव दिए कि बंद को सफल बनाने के लिए बाजारों में मुनादी कराई जाए। बैठक में वरिष्ठ नेताओं को बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। हाथरस क्षेत्र के बंद की जिम्मेदारी विधायक देवेंद्र अग्रवाल, रामनारायण काके, शिव कुमार वार्ष्णेय, कृष्णमुरारी वार्ष्णेय, सतीश यादव, राजाबाबू गहलोत, डॉ. दिनेश माहेश्वरी, धर्मेंद्र अग्रवाल, जाकिर कुरैशी, ओपी राठौर, शिव कुमार समाजवादी, दिनेश अग्निहोत्री, शेखर वार्ष्णेय, किशनलाल आदि को सौंपी गई।