हाथरस। जिला न्यायालय परिसर में एक वकील के बिस्तर पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक के ससुराली उस पर हमला करने लगे। युवक की पत्नी उसी के पास मौजूद थी और ससुराली यह चाहते थे कि महिला उनके साथ चले। मौके पर काफी अफरातफरी मच गई। खींचतान के बाद वकीलों ने एकत्रित होकर इन हमलावरों को खदेड़ा। बाद में कोतवाली पुलिस भी वहां आ गई और इस युवक और उसकी पत्नी को अपने साथ कोतवाली ले गई।
थाना बल्देव के गांव अवेरनी निवासी एक युवक की शादी डेढ़ साल पहले यहां बाला पट्टी की एक लड़की से हुई थी। युवक का आरोप है कि ससुराल वाले उस पर झूठे दहेज उत्पीड़न आदि के केस लगवा दिए। इस युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसके साथ ही रहना चाहती थी और इसी वजह से पिछले दिनों उसके साथ आकर रहने लगी। गुरुवार को उक्त युवक और उसकी पत्नी जब कोर्ट में एक वकील के बिस्तर पर बैठे थे, तभी दूसरा पक्ष वहां आ गया और युवक पर हमलावर हो गया। ये लोग विवाहिता को जबरन अपने साथ ले जाने लगे। इससे वहां हंगामा होने लगा। मौके पर युवक से जमकर मारपीट हुई। बाद में वकीलों ने हमलावरों को वहां से खदेड़ा और युवक तथा उसकी पत्नी को बचाया। इसी बीच सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी वहां गई। पुलिस से अधिवक्ताओं ने कहा कि पति-पत्नी को सुरक्षित उनके निवास तक पहुंचाया जाए तो पुलिस इस युवक व उसकी पत्नी को कोतवाली ले आई। बाद में दोनों को वहां से सुरक्षित भेज दिया गया।