हाथरस। पेट्रोल की कीमतों में 7.50 रुपये की बढ़ोतरी ने भाजपाइयों को केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा दे दिया है। नाराज भाजपाइयों ने बृहस्पतिवार को कई जगहाें पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के पुतले फूंके। भाजपाइयों ने राष्ट्रपति से इस मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर इसे तत्काल वापस न लिया गया तो भाजपा देशव्यापी आंदोलन छेड़कर कांग्रेस को कुर्सी छोड़ने को मजबूर कर देगी। भाजपाइयों ने यहां बागला कॉलेज रोड पर पूर्व जिला महामंत्री दिलीप पोद्दार और पूर्व मीडिया प्रभारी डा. राजीव सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार और पीएम का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि यूपीए सरकार ने 3 साल में 6 बार पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर आम जनता का जीना हराम कर दिया है। इस बार सबसे ज्यादा 7.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर महंगाई को बढ़ावा दिया गया है। यूपीए के दो बार के कार्यकाल में पेट्रोल के दाम 35 से बढ़कर 80 रुपये लीटर तक पहुंच गए हैं। जनता अब भाजपा के शासन की याद कर रही है।