हाथरस। बच्चियां पैदा करने की सजा एक महिला के पति ने उसको पीट-पीटकर दी। महिला का पति उसे अधमरा कर छोड़ गया। उसे गंभीर हालत में यहां बागला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
मुरसान के गांव फरसौटी निवासी बिजेंद्री देवी पत्नी गिर्राज सिंह की शादी 10 साल पहले हुई थी। गिर्राज ट्रक चालक है। शादी के बाद बिजेंद्री ने पांच बच्चियों को जन्म दिया। बताते हैं कि उसका पति यह चाहता था कि उसकी पत्नी बेटे को जन्म दे और इसी वजह से बिजेंद्री ने एक-दो नहीं, बल्कि पांच बेटियों को जन्म दे दिया। बेटा न होने की सजा बिजेंद्री को उसके पति ने दी। आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ रोज मारपीट करने लगा और घर में क्लेश होने लगी। आरोप है कि बुधवार की रात्रि में भी गिर्राज ने अपने पत्नी को बुरी तरह से मारापीटा और उसे अधमरा छोड़कर चला गया। पिटाई से महिला की हालत बिगड़ गई। इसकी सूचना थाना मुरसान पुलिस कोे मिली तो पुलिस गांव पहुंच गई और इस महिला को उपचार के लिए बागला अस्पताल दाखिल कराया गया। समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।