हाथरस। बोरों की कमी से जिले के सरकारी सेंटरों पर गेहूं की खरीद अभी तक ठप पड़ी है। न तो अभी तक बोरे आए हैं और न हीं केंद्रों पर खरीद चालू हो पाई है। यहां तक कि अलीगढ़ से मिले आवंटन के बोरे भी यहां नहीं पहुंचे हैं, जिससे किसानों का गुस्सा भी फूटने लगा है। गुरूवार को यूपी एग्रो के खरीद केंद्र पर खरीद न होने से नाराज किसानों ने हंगामा किया। उनकी वहां मौजूद कर्मियों से तीखी नोक-झोंक भी हुई। बोरे होने के बावजूद गेहूं की तुलाई न कराने से किसान नाराज थे। क्रय केंद्र कर्मियों का कहना था कि क्रय केंद्र कर्मी जानबूझकर उनका गेहूं लेने में आनाकानी कर रहे हैं, जबकि यहां व्यापारियों का गेहूं बिना किसी जांच के ही ले लिया जाता है। उनका गेहूं सभी अभिलेख दिखाने के बाद भी नहीं तोला जा रहा। बाद में क्रय केंद्र स्टाफ ने किसानों की जोत व किसान बहियों की जांच करके उन्हें पर्चियां वितरित कराईं। तब जाकर वह शांत हुए। इधर, तुलाई न होने से पीसीएफ व अन्य क्रय केंद्रों पर तुलने के लिए गेहूं के ढेर लग चुके हैं और किसान इसकी रखवाली के लिए यहीं डेरा जमाए हुए हैं। गेहूं की रखवाली के लिए किसानों को रात-दिन जागना पड़ रहा है। इस इंतजार में कि कब बोरे आएंगे और कब उनके गेहूं की तुलाई होगी। सरकारी तंत्र गेहूं खरीद को जारी रखने में फेल साबित हो चुका है।