सिकंदराराऊ। अलीगढ़-एटा जीटी रोड स्थित गांव सराय के निकट बुधवार की दोपहर ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। युवक करीब 20 मीटर तक ट्रक के साथ घिसटता चला गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की गुस्साए लोगों को नोकझोंक भी हुई, जिस कारण उसे वहां से लौटना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस ने इन लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। करीब एक घंटे बाद जीटी रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारु हो सकी। हालांकि ट्रक छोड़कर चालक वहां से भाग गया।
गांव हुसैनपुर निवासी मुकेश पुत्र श्यौराज सिंह (18 वर्ष) बुधवार की दोपहर साइकिल पर केन टांगकर डीजल लेने सिकंदराराऊ आ रहा था। अलीगढ़ जीटी रोड पर गांव सराय के निकट पीछे से आते ट्रक ने साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। यही नहीं, युवक ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया। घबराया चालक ट्रक को 20 मीटर तक दौड़ाता रहा। जब उसने साइड मिरर में देखा कि लड़का पीछे घिसट रहा है तो उसने ट्रक को रोका तथा उतर कर खेतों की तरफ भाग गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साइकिल चकनाचूर हो गई। जैसे ही युवक की मौत की खबर गांव में पहुंची काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर आ गए तथा जीटी रोड जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। जाम लगते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर सबसे पहले एसएसआई दिनेश दुबे पहुंचे, लेकिन गुस्साए लोगों से जमकर नोकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस को वहां से लौटना पड़ा। बाद में कोतवाल मय पुलिस फोर्स के पहुंच गए तथा गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इधर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान तथा सपा नेता युवराज भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा ग्रामीणाें को समझा कर जाम खुलवा दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है। करीब एक घंटे तक लगे जाम के कारण रोडवेज बसों तथा निजी वाहनों में सवार महिलाएं एवं बच्चे भयंकर गरमी से अकुला उठे।