सादाबाद। गांव मई के इंडियन ओवरसीज बैंक में लोन का 9.60 लाख रुपये हड़पने वाले कोई और नहीं, बल्कि बैंक का मैनेजर, फील्ड आफिसर और अन्य कर्मी हैं। देर शाम पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव मई निवासी राहुल गौतम पुत्र कालीचरन गौतम ने सादाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि उसने राहुल फर्नीचर हाउस के नाम से खादी ग्राम उद्योग योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद लोन की पत्रावली स्वीकृत होकर गांव मई के इंडियन ओवरसीज बैंक में आ गई, लेकिन बैंक के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, फील्ड आफिसर राजाराम प्रसाद एवं कुछ अन्य व्यक्तियों के सहयोग से फर्जी कूटरचित कागजात तैयार कराकर उसके नाम से 9 लाख 60 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए। रुपये निकाले जाने की जानकारी उसे तब हुई जब उसने 21 मई को बैंक का स्टेटमेंट निकलवाया। इस संबंध में उसने बैंक मैनेजर से 22 मई को लिखित शिकायत भी की थी। राहुल ने बताया कि जब उसने उक्त व्यक्तियों से धोखाधड़ी और बेईमानी करने की बात कही तो उक्त लोगों ने उससे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, बैंक लूट की झूठी घटना दिखाकर बंद करा देने की भी धमकी दी। बैंक मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जो आरोप मुझ पर और मेरे स्टाफ पर लगाए गए हैं वह बिल्कुल है। शिकायत करने वाला व्यक्ति खुद 10 लाख रुपयों को हड़पने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि चेक इस व्यक्ति ने खुद काटकर दिए हैं और बैंक ड्राफ्ट भी इसी के पास है। शिकायत करने वाला व्यक्ति कब आया और कब गया, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। -