हाथरस। पेट्रोल की कीमतों में बुधवार की शाम को हुई अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी ने पब्लिक में हलचल मचा दी। सबसे ज्यादा शिकन उन वाहन चालकों के चेहरों पर दिखाई दी, जिनका पूरा दिन ही वाहनों की सवारी में बीतता है। पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से उनकी जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। कीमतें बढ़ने की खबर मिलते ही पेट्रोल पंपों पर पुराने रेटों का तेल भरवाने के लिए वाहनों की भीड़ लग गई। देर रात तक पंपों पर तेल भरवाने के लिए मारामारी मची हुई थी और वाहन चालकों को संभालने में पंप मालिकों और उनके स्टाफ को खासी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर वैट की दरें कम करने का ऐलान किया है, जिससे पेट्रोल पर 2.50 रुपये लीटर की राहत मिल सकती है। अगर यह राहत मिली तो पेट्रोल के दाम 74 रुपये लीटर हो जाएंगे। बसपा के लोकसभा प्रत्याशी मनोज सोनी का कहना है कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर केंद्र सरकार ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। यह निर्णय पूरी तरह जनविरोधी है। सरकार ने साबित कर दिया है कि वह मध्यम वर्गीय और गरीब तबके को भूखा मारने पर तुली है। सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने इस फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।