हाथरस/सहपऊ। सहपऊ-एटा रोड पर वृद्ध को लूट कर भाग रहे टेंपो सवार लुटेरों को बाइक सवार युवकों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। लुटेरों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। धुनाई के बाद लोगों ने लुटेरों को सहपऊ पुलिस के हवाले कर दिया। लुटेरों के पकड़े जाने की सूचना पर एटा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि लुटेरा गिरोह एटा का है। समाचार लिखे जाने तक दोनों थानों की पुलिस लुटेरों से पूछताछ कर रही थी।
थाना सहपऊ के गांव नगला बैनी निवासी सुनील सिंह ( 65 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह बुधवार को मानिकपुर की पैंठ में गए हुए थे। वृद्ध पैंठ से लौट कर घर जाने के लिए वाहन की राह देख रहा था। इस दौरान एक टेंपो वहां आया और वृद्ध को बैठने को कहा। वृद्ध ने खुले पैसे न होने की बात कही तो चालक ने खुले पैसे करने की बात कर टेंपो में बैठा लिया। टेंपो सहपऊ-एटा रोड पर बजरंग इंटर कॉलेज के निकट पहुंचा ही था तभी टेंपो में सवार दो शातिर महिलाओं में से एक ने वृद्ध की जेब से साढ़े दस हजार की नकदी छीन ली। वृद्ध ने जब विरोध किया तो टेंपो में सवार अन्य बदमाशों ने वृद्ध को मारपीट कर टेंपो से नीचे फेंक दिया। यह लोग टेंपो को भगा ले गए। उसी समय बाइकों पर सवार कुछ युवक वहां पहुंच गए। वृद्ध ने घटना बताई तो बाइकों और अन्य वाहनों पर सवार होकर लोगों ने टेंपो का पीछा कर महज 3 किलो मीटर दूरी पर शातिरों को पकड़ लिया जमकर धुनाई कर दी। शातिरों में दो महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। बाद में सूचना पर थाना सहपऊ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लुटेरों को थाने ले आई। लुटेरों के पकड़े जाने की सूचना पर थाना एटा पुलिस भी पहुंच गई। गिरोह एटा का बताया जा रहा है। दोनों थानों की पुलिस इन लुटेरों से समाचार लिखे जाने तक पूछताछ कर रही थी।