हाथरस। आईपीएल सट्टे के मामले में एक अधिवक्ता के घर पर दबिश देकर उसे उठाना कोतवाली पुलिस को काफी महंगा पड़ गया। इससे नाराज वकीलों ने कोतवाली को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान वकील की पुलिस अधिकारियों से काफी नोकझोंक भी हुई। हालांकि देर रात वकीलों के प्रेशर के बाद अधिवक्ता को छोड़ना पड़ा।
आईपीएल में सट्टे के मामले में कोतवाली पुलिस बुधवार की रात करीब 10 बजे दिल्ली वाला मोहल्ला से अधिवक्ता को उठा लाई। जैसे ही इसकी खबर डिस्ट्रिक्ट बार के वकीलों को लगी वैसे ही उनमें गुस्सा पनप गया। इसके बाद काफी वकील कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान वकीलों ने वहां जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों की इन गुस्साए वकीलों से तीखी नोकझोंक भी हुई। वकीलों का आरोप था कि बिना वजह पुलिस उनके साथी को उठा लाई और अभद्रता की। इस दौरान वकीलों ने बृहस्पतिवार से आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली। इसके बाद पुलिस अफसर प्रेशर में आ गए तथा वकील को छोड़ दिया। वकील को छोड़ने के बाद डिस्ट्रिक्ट बार ने भी अपनी आंदोलन की चेतावनी वापस ले ली। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी, वर्तमान सचिव यज्ञदत्त गौतम, पूर्व सचिव सुनीलकांत शर्मा, दिनेश देशमुख, उमेश गुप्ता, नीलकमल कुलश्रेष्ठ समेत करीब 70-80 वकील मौजूद थे।