हाथरस। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सेशन-5 का फाइनल मैच जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इस पर लगने वाला सट्टा परवान चढ़ता जा रहा है। बुकी और ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। मैच की हार-जीत ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियोें के प्रदर्शन से लेकर एक-एक गेंद तक पर लाखों के सट्टे लगाए जा रहे हैं। आईपीएल पर सट्टे की सूचना पर मंगलवार रात पुलिस ने मोहल्ला सीयलखेड़ा में एक स्थान पर छापा मारा। पुलिस को वहां एक युवक मिला, जबकि दो मास्टर माइंड वहां से पहले ही गायब हो गए और पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई। देर शाम तक यह युवक पुलिस की हिरासत में था। ऐसे में खुद पुलिस की कार्यप्रणाली ही संदेह के घेरे में आ चुकी है।
क्रिकेट पर सट्टा अब यहां का पुराना अवैध धंधा हो गया है लेकिन जब आईपीएल मैच आते हैं तो यह धंधा जोर-शोर से होता है। पिछले दिन शहर में क्रि केट की सट्टेबाजी की पोल खोलने के चक्कर में एक युवक पर जानलेवा हमला भी हुआ था, लेकिन उसके बाद भी सटोरियों के खिलाफ कुछ नहीं हुआ। मोहल्ला खातीखाना में भी पुलिस ने एक बार आईपीएल सट्टे को लेकर चेकिंग की थी, लेकिन वहां से पुलिस खाली हाथ वापस आई थी। उसकी काफी किरकिरी हुई थी। पुलिस ने हर बार ऐसे लोगोेें से पूछताछ और छानबीन की है, जिनका इस खेल में कहीं नाम नहीं आया लेकिन आईपीएल सट्टे के असली खिलाड़ियों आज तक पुलिस के हाथ नहीं आए। मंगलवार को पुलिस ने फिर मोहल्ला सीयलखेड़ा में एक मकान में दबिश दी। एक युवक को पुलिस ने हिरासत में भी लिया, लेकिन मास्टरमांइड और धंधे के असली संचालक वहां से भाग निकले। पुलिस देर शाम तक उससे पूछताछ कर रही थी। कोतवाली निरीक्षक का कहना है कि अभी तक अभी मामले में जांच चल रही है, तब स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।