हाथरस। गेहूं की खरीद ठप होने के बावजूद गेहूं के स्टोरेज के लिए जगह का संकट और गहरा गया है। एफसीआई के गोदामों पर पिछले कई दिनों से गेहूं से भरे ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है, लेकिन उसके अधिकारी इसका स्टोरेज नहीं करवा पा रहे हैं। गोदाम पर पसरी बदइंतजामियों पर मंगलवार को ट्रक चालकों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रक चालकों ने गोदाम पर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया और गोदाम स्टाफ से उनकी तीखी नोक-झोंक भी हुई।
मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने जैसे-तैसे ट्रक ठेकेदारों को शांत कराया। गनीमत है कि पिछले कुछ दिनों से जिले के सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद ठप पड़ी है, वरना तो यहां हालात और गंभीर हो जाते। एक तो गोदामों पर लेबर की जबरदस्त किल्लत है और दूसरे ट्रकों की अनलोडिंग में खुलकर मनमानी हो रही है।
------