सिकंदराराऊ। बाइकर्स की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार सुबह फिर बाइकर्स ने कपसिया लिंक मार्ग स्थित वन केंद्र के निकट पशु व्यापारियों से तमंचे के बल पर 40 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने तमंचे की नाल मारकर एक पशु व्यापारी को लहूलुहान भी कर दिया। यही नहीं, बदमाशों ने व्यापारियों की बाइक का प्लग भी निकाल ले गए। बाद में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया जाता है बदमाश काली पल्सर बाइक पर आए थे। नगला शीसगर निवासी तीन युवक नवी हुसैन, रहीश और कासिम मवेशियों की खरीद-फरोख्त करते हैं। सोमवार को सुबह करीब 8 बजे तीनों ने पंत चौराहे पर ढकेल से नाश्ता किया। नवी अहमद ने जेब से एक हजार रुपये का नोट निकाल नाश्ते का भुगतान किया। संभवत: यहां नवी की जेब पर किसी की निगाह पड़ गई। इसके बाद तीनों बाइक से कासगंज मार्ग से कपसिया जाने वाले मार्ग की ओर से गांव नाई का नगला ताहर की तरफ जा रहे थे। पशु व्यापारी वन केन्द्र के निकट पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से काली पल्सर पर आए बदमाशों ने ओवरटेक कर व्यापारियों की बाइक रोक ली। वे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक बदमाश ने नवी हुसैन के सिर में तमंचे की नाल मार दी। इससे नवी हुसैन का माथा फट गया और वह लहूलुहान हो गया। दूसरे युवक ने आकर तुरंत नवी की जेब में रखे 40 हजार रुपये निकाल लिए। लूटपाट के बाद बदमाश पशु व्यापारियों की बाइक प्लग को जाने वाला तार निकाल कर कपसिया की तरफ भाग गए। लुटे-पिटे व्यापारी पैदल बाइक लेकर सिकंदराराऊ आए और अपनी मरहम पट्टी कराई। मरहम पट्टी कराने के बाद व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल एनके यादव घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस संबंध में पशु व्यापारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।