सिकंदराराऊ। चोरी, डकैती और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश हर रोज वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार रात फिर बदमाशों ने गांव ढाबर में धावा बोल दिया। गांव में बदमाशों के आने की आहट सुनते ही गांव में जगार हो गई। ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। अपने आप को घिरा देखकर बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि ग्रामीणों ने पीछाकर एक बदमाश को तमंचे सहित पकड़ लिया और उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में लोगों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में बदमाश ने कई चोरी की वारदातों को कबूला है।
शनिवार रात गांव ढाबर में आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश गांव में लगे मोबाइल टॉवर के निकट खड़े होकर मुखबिर का इंतजार कर रहे थे। इस पर मोबाइल टॉवर पर तैनात कर्मचारी ने टोका तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव में जगार हो गई। ग्रामीण टॉवर की ओर दौड़ पड़े। बदमाश अपने को घिरता देखकर भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। गांव में फायरिंग की आवाज सुनकर निकटवर्ती अगसौली चौकी के पुलिसकर्मी भी गांव में पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ बदमाशों को ललकारा। ग्रामीणों ने पीछा छुड़ाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पीछा कर ग्रामीणों ने एक बदमाश को तमंचे सहित दबोच लिया। जबकि इसके साथी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गंभीर हालत में बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया। रविवार सुबह होश आने पर बदमाश ने अपना नाम हुसैन पुत्र शहजाद बंजारा निवासी गांव आम का नगला बताया। जबकि अपने भागे साथियों के नाम संजीव पुत्र हजारी, शौकीन पुत्र हजारी, रिसाल पुत्र भोजराज, समीर पुत्र इलाही बख्श निवासी गांव आम का नगला बताया। पकड़े गए बदमाश ने थाना अवागढ़ एटा और जलेसर में कई भैंस चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को चालान कर जेल भेज दिया है। उधर, कपसिया नगला जलाल मार्ग पर स्थित वन विभाग के दफ्तर पर शनिवार रात को एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश चौकीदार को बंधकर बनाकर हजारों रुपये का सामान ले गए। वन कर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दे दी है। कपसिया नगला जलाल मार्ग पर वन विभाग कार्यालय पर शनिवार देर रात एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने चौकीदार को तमंचे के बदल पर बंधक बना कर शौचालय में बंद कर दिया। बदमाश यहां से क्विंटलों लोहे तार के बंडल, तसला गेंती आदि चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत पचास हजार रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वन कर्मियों ने कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।