हाथरस। पिछले कई दिनों से आग बरसाती गरमी से जूझते शहरवासियों के लिए संडे की रात राहत का पैगाम लेकर आई। रात करीब साढ़े आठ बजे एकाएक तेज हवाओं के साथ चली आंधी के बाद शहर में बारिश हुई। करीब 20 मिनट तक हुई इस बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और गरमी से बेहाल लोगों को काफी सुकून मिला। इससे पहले पूरे दिन आसमान से आग बरसी और पूरे दिन लोगों ने भीषण गरमी का सामना किया। पूरे दिन लू के थपेडे़ सहे।
रविवार की रात तक गरमी से पसीना-पसीना हो रहे लोगों को रात साढ़े 8 बजे से ठंडी हवाओं के साथ चली आंधी ने काफी राहत दी। आंधी थमी भी नहीं थी एकाएक बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश ने राहगीरों को इधर-उधर भागने को मजबूर कर दिया। जिसे जहां जगह मिली, बारिश से बचने के लिए वहीं छिप गया और बारिश थमने का इंतजार करने लगा। करीब 20 मिनट तक सड़कों पर सबकुछ रुका रहा। आंधी और बारिश ने पहले से लड़खड़ाई बिजली की हालत और खराब कर दी। पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई, लेकिन जब चालू की गई तो कुछ फीडर ब्रेक डाउन के शिकार हो गए, जिससे देर रात तक शहर और आसपास के इलाकों की बिजली ठप पड़ी हुई थी और लोगों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था। इससे पहले रविवार को पूरे दिन आसमान से आग बरसी। गरमी ने सामान्य दिनचर्या पटरी से उतार दी। हीट स्ट्रोक लोगोेें के शरीर पर वार करते रहे। बाजारों में गरमी की वजह से सन्नाटा पसरा रहा।