सादाबाद। बाइकर्स का आतंक थम नहीं रहा। रविवार को दिनदहाडे़ बदमाशों ने एक चांदी के कारोबारी को लूटने की कोशिश की। असफल रहने पर बदमाशों ने उस पर फायर भी झोंके, लेकिन व्यापारी ने साहस और सूझबूझ से खुद को बचा लिया। इस घटना के बाद बदमाश वहां से भाग गए, जबकि इलाके में दहशत व्याप्त हो गई।
सादाबाद के गांव इच्छा गढ़ी निवासी मुनेश उर्फ गोला पुत्र राम सिंह चांदी के घुंघरू व अन्य आभूषण बनाने का काम करता है। रविवार को वह अपने एक साथी के साथ बाइक से आगरा जा रहा था। दोनों के पास बीस किलो तैयार चांदी के घुंघरू थे। मई-खंदौली मार्ग पर जब वह पहुंचा, तभी गांव कंजौली से पहले एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उसके पीछे लग गऐ। बदमाशों ने ग्राम कंजौली निकलते ही ओवरटेक करके उसकी बाइक के आगे लगा दिया। इसी बीच मुनेश इन बाइकर्स की गतिविधियों को समझ गया और साहस का परिचय देते हुए उसने अपनी बाइक पीछे मोड़ दी। वह अपनी बाइक सड़क के गड्ढों से होते हुए गांव कंजौली की तरफ ले गया। बदमाशों को यह उम्मीद नहीं थी कि मुनेश यह चालाकी कर देगा। हड़बड़ाए बदमाशों ने उस पर फायर झोंक दिए, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण भी आ गए। इसी बीच बदमाश वहां से भाग खडे़ हुए। इस सिलसिले में मई चौकी प्रभारी अजित सिंह का कहना है कि जिस व्यक्ति के साथ घटना हुई है न तो वह चौकी पर आया और न ही कोई सूचना दी। हालांकि ग्राम बघैना के एक व्यक्ति ने जरूर इसकी जानकारी दी है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।