हाथरस। बिजली महकमे में भी अब तबादलों की हलचल शुरू हो गई है। यूपी पावर कारपोरेशन मुख्यालय ने जिन अधिशासी अभियंताओं के प्रमोशन और तबादले किए हैं, उनमें हाथरस सर्किल के भी दो अभियंता शामिल हैं।
शहरी विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता जगतराम का तबादला यूपीपीसीएल ने अलीगढ़ शहर में अधिशासी अभियंता परीक्षण के पद पर कर दिया है, जबकि उनकी जगह आगरा से नए एक्सईएन की तैनाती भी यहां कर दी गई है। हालांकि इस बारे में अधिकृत आदेश अभी तक सर्किल अधिकारियों को नहीं मिला है, लेकिन नेट पर जारी हुई सूची में एक्सईएन का नाम शामिल होने से इसकी तसदीक हो गई है। उम्मीद है कि जल्द ही उनका तबादला आदेश यहां आ जाएगा। एक्सईएन शहर पिछले सात सालों से इस जिले में तैनात हैं। मुख्यालय ने हाथरस में प्रभारी अधीक्षण अभियंता का काम देख रहे ओपी शर्मा को अब पदोन्नति देकर फुल फ्लैश अधीक्षण अभियंता बना दिया है। फिलहाल उन्हें इस पद पर नई तैनाती नहीं दी गई है, जिससे माना जा रहा है कि वह हाथरस में ही एसई का चार्ज संभालते रहेंगे, जबकि उनसे एक साल सीनियर अधिशासी अभियंता परीक्षण एनके अरोड़ा प्रमोशन पाने से चूक गए हैं। सूत्र बताते हैं किसी विभागीय जांच या आपत्ति के चलते उनकी पदोन्नति का आदेश लिफाफे में बंद कर दिया गया है। संभावना तो सादाबाद में प्रभारी एक्सईएन के रूप में काम देख रहे एसडीओ राजीव चतुर्वेदी के प्रमोशन की भी थी, लेकिन इस प्रमोशन सूची में उनका नाम नहीं था। इस फेरबदल को लेकर विभागीय हलकों में चर्चाएं रहीं।