सासनी। चोरी, डकैती और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश हर रोज वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार रात फिर एक दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने गांव नगला गढूू में धावा बोलकर एक परिवार को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। बदमाश नकदी, गल्ला और घरेलू सामान लूट कर ले गए। जानकारी होने पर सुबह ग्रामीणों ने परिवार को बंधन मुक्त किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। गांव नगला गढूू निवासी राम प्रकाश शर्मा पुत्र राम खिलाड़ी शर्मा के खेत गांव से एक किलोमीटर दूर हैं। रामप्रकाश ने खेतों पर ही मकान बना रखा है और वहीं पर परिवार सहित रहते हैं। शुक्रवार रात्रि को रामप्रकाश तथा उनके पिता भाई और भतीजे खाना पीना खाकर सो गए। मध्य रात्रि को करीब एक दर्जन सशस्त्र बदमाश आ धमके और हथियारों के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधकर बना लिया। परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए। विरोध करने पर बदमाशों ने रामप्रकाश और उनके पिता के साथ बदसलूकी भी की। रात मेें विद्युत आपूर्ति ठप होने पर बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर कमरे में रखे 150 कट्टा गेहूं, टीवी, मोबाइल और 30 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाश मेटाडोर में सवार होकर आए थे। सुबह ग्रामीणों ने खेतों पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को बंधन मुक्त किया। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर थाने में दे दी है। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।