सादाबाद। बाइकर्स का आतंक थम नहीं रहा। शुक्रवार को फिर मथुरा सादाबाद मार्ग पर दिन दहाड़े 6 सशस्त्र बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में प्राइवेट बस को ओवर टेक बस में बैठे एक फर्म के मुनीम से तमंचों के बल 75630 रुपये लूट ले गए। इससे सवारियों में भी काफी भय व्याप्त हो गया। बस बल्देव से सादाबाद के लिए आ रही थी। बदमाश बाइकों पर तमंचा लहराते हुए बिसावर की ओर भाग गए। मथुरा के बृजनगर स्थित सिंघल ऑटोमोबाइल्स का मुनीम धीरेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी राया बल्देव से लुब्रीकेंट का तगादा करके प्राइवेट बस नंबर डीएल 1 पीवी 8091 से सादाबाद के लिए आ रहा था। बल्देव से मुनीम ने 75630 रुपये का तगादा किया था। मुनीम ने बताया कि थाना सादाबाद के गांव नगला नत्थू के समीप दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने बस को हाथ देकर रुकवाया और बस में चढ़ गए। बस में दो बदमाश पहले से ही बैठे थे। बस में पहले से बैठे बदमाश मुनीम के साथ मारपीट करने लगे। बस में सवार कुछ यात्रियों ने मारपीट को देखा तो वह भी खड़े हो गए। तभी बदमाशों ने तमंचा निकाल बस में लहरा दिए और मुनीम के बैग को छीनकर भाग गए। बस में सवार कुछ यात्रियों ने जब बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने सवारियों को तमंचे दिखा दिए और बाइकों पर सवार होकर भाग गए। इस घटना की जानकारी लुटे हुए मुनीम ने फर्म मालिक बृजेश सिंघल को दी। फर्म मालिक अपने मुनीम को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया और घटना की तहरीर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दी है। उधर जरैरा में बाइकर्स ने हसायन-पुरदिलनगर मार्ग स्थित गांव नगला बरी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार प्रधानाचार्य से 31 हजार रुपये लूट लिए। बदमाश प्रधानाचार्य को तमंचा दिखाते हुए भाग गए। बाद में प्रधानाचार्य ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। हालांकि पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है। थाना हसायन के गांव मथुरापुर निवासी जय किशन गांव बपंडई के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। शुक्रवार को वह सिकंदराराऊ की स्टेट बैंक से रुपये निकालने के लिए बाइक से गए हुए थे। बैंक से उन्होंने 32 हजार रुपये निकाले और बाजार से सामान खरीदा। बाकी के 31 हजार रुपये जेब में रख लिए और बाइक से गांव आ रहे थे। शाम करीब 6 बजे के लगभग हसायन-पुरदिलनगर मार्ग पर गांव नगला बरी के निकट बाइक सवार तीन शस्त्र बदमाशों ने बाइक को रुकवा लिया और प्रधानाचार्य के ऊपर तमंचे तान दिए। भयभीत शिक्षक ने नगदी बदमाशों को दे दी। बदमाश तमंचा लहराते हुए बाइक से भाग गए। बाद में शिक्षक गांव पहुंचा और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। समाचार लिखे जाने तक शिक्षक थाने जाने की तैयारी कर रहा था। घटना को लेकर थाना हसायन पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है।