हाथरस। बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बुधवार की रात बदमाशों ने आवास-विकास कॉलोनी में श्रेयस ग्रामीण बैंक के मैनेजर के घर से लाखों रुपये की चोरी की। घटना के बाद शहर के कई इलाकों में भय व्याप्त हो गया। शहर के पॉश इलाके अब बदमाशों के निशाने पर हैं। बुधवार रात बदमाशों ने आवास-विकास कॉलोनी में श्रेयस ग्रामीण बैंक की मुरसान गेट शाखा के मैनेजर राकेश कुमार त्रिगुणायक को निशाना बनाया। बैंक प्रबंधक अपनी पत्नी और पुत्र-पुत्री के साथ घर में सो रहे थे। इसी बीच बदमाश बाउंड्रीवाल फांदकर घर के कैंपस में पहुंच गए। इसके बाद घर के एक कमरे का जंगला काटकर उसमें घुस गए। इस कमरे में कोई नहीं था, जबकि अलमारियां इसी कमरे में रखी थीं। बदमाशों ने अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए और उसमें रखे लाखोें के जेवरात और नकदी ले गए। सुबह करीब तीन बजे मैनेजर की पत्नी को बदमाशों के आने की भनक लगी तो वे वहां जाकर देखीं। हालांकि तब तक बदमाश बाउंड्रीवॉल फांदकर भाग रहे थे। इस पर उन्होंने शोर मचाया तो वहां अन्य लोग भी जाग गए। ये लोग जब अंदर गए तो अलमारी टूटी हुई पाई और सामान अस्त-व्यस्त था। बदमाश वहां से लाखोें के जेवरात और नकदी लेकर भाग चुके थे। घटना की रिपोर्ट बैंक प्रबंधक राकेश कुमार त्रिगुणायक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई है।